ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत, पुलिस के लाठीचार्ज के बाद ग्रामीणों ने किया पथराव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के रायपुर चौकी के पास कायमगंज बाईपास पर कायमगंज से फर्रुखाबाद की तरफ आ रहे एक ट्रक ने सहबाबाद पचपुखरा निवासी बाइक सवार विपिन राजपूत को कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पर जाम लगाने का प्रयास कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। गुस्साये लोगों ने लाठी चार्ज कर रही पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे एक सिपाही चुटहिल भी हो गया।  विपिन की कानपुर ले जाते समय कल्यानपुर के पास मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक ट्रक संख्या यूपी 27/5493 को ड्राइवर महेश पुत्र श्रीराम शर्मा निवासी बघियारी, माधौगंज हरदोई मथुरा से यूरिया खाद उतारकर आ रहा था। हथियापुर के पास उसने किसी सवारी को टक्कर मार दी। जिससे घबराये ट्रक चालक ने ट्रक तेज गति से भगाया। जसमई चौराहे पर बाइक सवार विपिन राजपूत को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल लोहिया अस्पताल भिजवाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस ने चौराहे पर जाम लगाये लोगों पर जमकर लाठी चार्ज कर दिया। जिससे गुस्साये लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया। सिपाही आर एन चौधरी ने पब्लिक पर रिवाल्वर तान दी। घटना के लगभग डेढ़ घंटा विलम्ब से पहुंचे मऊदरवाजा थाना प्रभारी ने गाड़ी से उतरते ही बगैर लोगों की समस्या सुने उन पर लाठी चार्ज किया। जिससे भीड़ आक्रोषित हुई और पथराव की नौवत आयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विपिन जसमई चौराहे से एक दुकान से हवा डलाकर अपने दो दोस्तों अनवर व दिलीप के साथ जा रहा था। जैसे ही उसने रोड पर गाड़ी मोड़ी उस समय बाइक पर सिर्फ विपिन ही बैठा था। अन्य दो लोग नीचे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया। ट्रक टक्कर मारकर खुद एक पेड़ में टकरा गया। ट्रक में बैठी दो सवारियां भारत सिंह व चन्द्रकली निवासी तिसौली थाना विछवां मैनपुरी भी घायल हो गये। ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। भारी मसक्कत के बाद जाम को सीओ सिटी ने खुलवा पाया।

ट्रक की सवारियां घायल, एक गाय भी मरी

तेज रफ्तार ट्रक ने जसमई चौराहे से पहले कायमगंज बाईपास पर बने पेट्रोल पम्प के पास गढ़ी अशरफ अली निवासी अजय सिंह पुत्र रामभरोसे के टक्कर मार दी। अजय ने बताया कि वह बाईपास पेट्रोलपम्प से पेट्रोल डलवाकर रोड पर रोड पर जैसे ही चढ़ा उधर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह वहीं गिर गया व ट्रक हड़बड़ाहट में चालक ने तेज चलाया जिससे यह हादसा हुआ। हादसे में वहीं टहल रही एक गाय भी मर गयी। ट्रक इतनी तेज पेड से टकराया कि ट्रक के साथ_साथ पेड़ के भी परखच्चे उड़ गये। जिससे उसमें बैठे ट्रक सवार भरत सिंह व उसकी पत्नी चन्द्रकली घायल हो गये। घायल पति पत्नी को पुलिस थाने ले आयी। जहां उनके साथ भी बदसलूकी की गयी। भारत सिंह ने बताया कि पुलिस ने उन्हें लघुशंका तक जाने से मना कर दिया।

ट्रक चालक महेश ने बताया कि गाड़ी का स्टेरिंग जाम हो गया था। जिस बजह से यह घटना हुई।

दरोगा ने मृतक के भाई का कालर पकड़ घसीटा

घटना के बाद मृतक के फूफा हरिशरन  अन्य परिजनों के साथ घायल विपिन को लोहिया ले गये। जहां से उसे कानपुर रिफर कर दिया गया था। घटना के कुछ समय बाद मृतक विपिन के परिजनों के साथ पूरा गांव उमड़ पड़ा। महिलायें रोड पर बैठ गयीं। जिसको हटाने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। लेकिन परिजन हटने को तैयार नहीं हुए। परिजनों ने मांग की कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाये। मौके पर मृतक के परिजन राजेश, जयसिंह, राकेश, नबाव सिंह, मेघसिंह व मृतक के बुआ का लड़का आरयेन्द्र पुत्र हरिशरन आदि लोगों ने पुलिस से मोर्चा लिया। सूचना पर सीओ  सिटी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे व परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगे।

जिस पर विपिन का बुआ का लड़का आर्येन्द्र पर सीओ सिटी विनोद कुमार ने कहा कि जाम में बैठे परिजनों को हटाइये। आर्येन्द्र ने सीओ सिटी से कहा कि मेरे कहने से ये लोग नहीं हटेंगे। जिस पर दरोगा मुनेन्द्र शर्मा उखड़ गये व आर्येन्द्र का कालर पकड़कर घसीटने लगे। जिस पर फिर से परिजनों ने हो हल्ला मचा दिया।

बुआ के घर आ रहा था विपिन

मृतक विपिन बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था व मोहम्मदाबाद के मेजर एसडी सिंह डिग्री कालेज में पढ़ाई कर रहा था। विपिन के पिता खेती का काम करते हैं। विपिन भाइयों में सबसे छोटा था।सबसे बड़ा अवनीश, मुलायम राजपूत, उसके बाद विपिन था। विपिन के एक बहन किरन भी है। जो पुलिस से काफी देर भिड़ी रही। परिजनों ने बताया कि विपिन अपने दोस्त अलवर वर्मा पुत्र अतर सिंह, दिलीप पुत्र संतराम, विपिन पुत्र शिवराज सिह के साथ अपनी बुआ जसमई निवासी गुड्डी पत्नी हरिशरन के यहां आ रहा था। जिस दौरान यह घटना हुई।

बाइक पर अगर दोनो दोस्त बैठे होते तो ट्रक दे देता किसी बड़ी घटना को अंजाम

इसे उपर वाले की कृपा कहें या समय का फेर कहते हैं कि बगैर उपर वाले की इच्छा के पत्ता भी नहीं हिलता, विपिन की बुआ का घर व घटना स्थल में महज २० मीटर का फासला था। विपिन ने अपने दोनो दोस्तों को जसमई चौराहे पर किसी काम के लिए उतार दिया। उसके बाद विपिन वहीं पंचर की दुकान से हवा डलवाने लगा व हवा डलवाकर जैसे ही रोड पर आया तो कालरूपी ट्रक ने विपिन को रौंद दिया। दोनो दोस्तों के मोटरसाइकिल पर न बैठे होने की बजह से एक बड़ा मामला टल गया।

पुलिस के लिए सिरदर्द बना जाम, कई घंटे नोकझोंक के बाद जाम खुला पाई पुलिस

विपिन के परिजन विपिन के घायल होते ही रोड पर टायर इत्यादि डालकर बैठ गये। तब तक मउदरवाजा थाना इंचार्ज हरपाल सिंह यादव व शहर कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह बज्रवाहन के साथ मौके पर पहुंचे व सीओ सिटी को सूचना दी। सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने जाम खुलवाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन पुलिस की आक्रोषित भीड़ के आगे एक न चली। पहले तो जैसे तैसे सीओ सिटी विनोद कुमार ने जाम खुलवा दिया। उसके बाद दोबारा खबर आयी कि विपिन की कानपुर ले जाते समय कल्यानपुर के पास मौत हो गयी। मौत की खबर आते ही शांत हो चुके परिजन पुन: सड़क पर आ गये व जाम लगा दिया। पुलिस ने लाख समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन किसी भी सूरत में हटने को तैयार नहीं हुए। थक हारकर पुलिस हाथ पैर झाड़कर किनारे खड़ी हो गयी। काफी देर के बाद सीओ सिटी विनोद कुमार ने परिजनों को समझाया कि चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो गया है। काफी देर मसक्कत के बाद परिजनों ने जाम को खोला तो पुलिस ने राहत की सांस ली। लेकिन फिर तकरीबन २० मिनट के बाद परिजनों ने पुन: जाम लगा दिया। तीसरी बार जाम लगने से पुलिस प्रशासन के पैरों तले जमीन खिसक गयी। काफी प्रयास के बाद समझा बुझाकर सीओ सिटी ने जाम खुलवाया। खबर लिखे जाने तक मृतक का शव नहीं पहुंचा था जिसके इंतजार में जसमई चौराहे पर काफी संख्या में परिजन मौजूद थे। पुलिस बल देर रात तक डटा रहा।