फर्रुखाबाद: जनपद के परिषदीय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की समस्याओं को निस्तारित किये जाने के सम्बंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकर्ताओं ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र सौंपा है।
बीएसए भगवत प्रसाद पटेल को सौंपे गये ज्ञापन में शिक्षकों ने मांग की है कि जनपद में ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में कार्यरत परिषदीय शिक्षकों की शीघ्र प्रोन्नतियां की जायें, जनपद में नियुक्त मृतक आश्रितों के शीघ्र डायट में प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इस सम्बंध में डायट द्वारा पूर्व में सभी की सूची मांगी जा चुकी है।
शिक्षकों ने मांग की है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं लेखाधिकारी कार्यालय एवं ब्लाकों में वर्षों से तैनात लिपिकों के पटल परिवर्तन किये जायें तथा ब्लाक लिपिकों का ब्लाक में ही बैठना सुनिश्चित किया जाये। जनपद स्तर पर कई वर्षों से लेखा पर्ची वितरित नहीं की गयी है। प्रति वर्ष वितरण कराया जाये। विभाग द्वारा मांगे गये विवरण में भी लेखापर्ची की छायाप्रति चस्पा करने का आदेश दिया गया है।
पूर्व में जनपद स्तर पर बने अतिरिक्त कक्षा कक्षों की विद्यालयवार गिनती कराते हुए उनकी गुणवत्ता एवं आवंटन की जांच करायी जाये एवं सम्बंधित विद्यालय की छात्र संख्या के अनुपात से अधिक कक्षों का निर्माण तो नहीं किया गया है। नव परिभाषित अंशदान पेंशन योजना का क्रियान्वयन कराकर पात्र शिक्षकों को लाभ दिया जाये। जनपद स्तर पर 2008-09, 2009-10 तथा 2010-11 का वोनस एवं समय समय पर शासन द्वारा घोषित डीए के किस्तों का अवशेष का भी भुगतान किया जाये। समस्त शिक्षकों के नामिनी फार्म भराकर एक प्रति सर्विस बुक में तथा एक प्रति सम्बंधित अध्यापक को प्राप्त करायी जाये।