सलमा को सपा के समर्थन की हाईकमान से हरी झंडी

Uncategorized

फर्रुखाबाद:पालिका चुनाव में अब तस्वीर कुछ कुछ साफ होने लगी है। प्रदेश के सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी की ओर यद्यपि आधिकारकि तौर पर पार्टी चुनाव चिन्ह देने से इनकार कर दिया गया है। परंतुत फिर भी पार्टी हाईकमान की ओर से नगर पालिका फर्रुखाबाद के लिये सलमा अंसारी के समर्थन को हरी झंडी दे दी गयी है।

विधान सभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी के साथ रहे हाजी अहमद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी को समाजवादी पार्टी द्वारा समर्थन दिये जाने की चर्चा यूं तो जेएनआई ने दो दिन पूर्व ही कर दी थी। सोमवार को अहमद अंसारी ने सपा की बैठक में प्रतिभाग कर जेएनआई की खबर पर मोहर लगा दी थी। परंतु श्री अंसारी के सक्रिय होते ही सपा में ही कई दावेदार खड़े हो गये थे। मंगलवार को सपा की महानगर इकाई के अध्यक्ष महताब खां ने सपा नेता अनिल श्रीवास्तव, रविशरण यादव, अजय यादव, मुजाहिद भाई आदि के साथ लखनऊ जाकर पार्टी की हाईकमान से इस संबंध में चर्चा की है। महताब खां के अनुसार लखनऊ में नेताजी ने सलमा को पार्टी समर्थन की हरी झंडी दे दी है। नगर अध्यक्ष के अनुसार इस संबंध में होमगार्ड राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव को भी अवगत करा दिया गया है।