मनरेगा मानीटरिंग बैठक में नहीं आयीं महिला प्रधान

Uncategorized

नबावगंज (फर्रुखाबाद): मनरेगा मानीटरिंग व दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम नबावगंज ब्लाक परिसर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र की कोई भी महिला प्रधान प्रशिक्षण लेने नहीं पहुंची। महिला प्रधानों के स्थान पर उनके पति व पुत्रों ने ही भाग लिया। वहीं प्रधानों की संख्या भी काफी कम रही।

नबावगंज ब्लाक में मनरेगा मानीटरिंग व प्रधानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र से मात्र डेढ़ दर्जन प्रधान ही जुट सके। उनमें भी कोई भी महिला प्रधान मौजूद नहीं रहीं। कुछ प्रधान पति तथा कुछ प्रधान पुत्रों ने ही उनके स्थान पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी। महिलाओं की संख्या एक भी नहीं रही।
प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी एस के सिंह शंखवार ने बताया कि मनरेगा प्रशिक्षण दो दिवसीय है। आज पहला दिन है। प्रशिक्षण कल गुरुवार को भी होगा। सुबह 10 बजे से पांच बजे तक सभी प्रधानों को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। जिसमें प्रधानों को बताया जायेगा कि मनरेगा के द्वारा किसानों को सब्जी उत्पादन कराकर, बीपीएल सूची धारकों को चयनित कर, सब्जी उत्पादन करायें। जिससे किसानों को लाभ मिल सके तथा मनरेगा कार्य में प्रगति लायें। जिससे जॉबकार्ड धारकों को काम मिल सके। प्रभारी डीडीओ ए के चन्द्रौल, एडीओ पंचायत ब्रजेन्द्र पाल सिंह, वरिष्ठ प्रशिक्षक प्रेमचन्द्र मिश्रा आदि ने प्रशिक्षण दिया।

बैठक में प्रधान मैदान सिंह, शिवमंगल सिंह, अजेय, दिनेश भारती, अजयपाल सिंह, राजबीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, बन्ने खां, शौकत अली, शैलेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।