निर्माणाधीन निजी स्कूल का झूला गिरने से मिस्त्री व मजदूर घायल

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) :  नगर के मोहल्ला पठान स्थित वीआर कांनवेन्ट स्कूल में शनिवार को सुबह बरामदे का झूला बांधते समय अचानक गार्डर गिर जाने से झूला भरभरा कर नीचे गिर गया। झूला गिरने से उसके मलवे में दबकर एक मजदूर व मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में भर्ती कराया गया।

मोहल्ला पठान स्थित वी आर कान्वेन्ट स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। कमरों के सामने बन रहे बरामदे पर लेन्टर डालने के लिये झूला तैयार किया जा रहा था। साथ ही बच्चे अन्दर कमरों में पढाई भी कर रहे थे। लेन्टर के लिये तैयार किए जा रहे झूले में लगाया गया एक गार्डर अचानक दीवार से नीचे सरक गया। जिससे पूरा झूला भर भरा कर एकदम नीचे आ गिरा।

झूले पर बैठा राज मिस्त्री शाहनवाज पुत्र पच्चू निवासी मोहल्ला चिलौली व मजदूर पिन्टू पुत्र लाखन सिंह निवासी कुवेरपुर मलवे में दब गये। जिन्हें अध्यापकों व अन्य लोगों ने आनन फानन में बाहर निकाला। दोनो को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कायमगंज में भर्ती कराया गया। हादसे में अच्छा हुआ कि स्कूल में पढ़ रहे बच्चों में से कोई चपेट में नहीं आया।

अस्पताल पहुंचे ठेके दार फारूक ने बताया कि हम लोगों ने स्कूल के प्रधानाचार्य से पहले ही कह दिया था कि हम झूला बांध रहे है स्कूल की आप छुट्टी करदें। लेकिन प्रधानाचार्य ने बच्चों की परवाह न करते हुये स्कूल की छुट्टी नही की। फिर भीएक बडा हादसा होते होते बच गया।  बचा। पिन्टू की हालत गंभीर देखते हुए लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।