वर्षों से बनी आधा सैकड़ा अवैध दुकानों पर गरजी जेसीबी, धरी रह गयी दबंगई व नेतागीरी

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज कस्बे में वर्षों से अवैध कब्जा करके पीडब्लूडी की भूमि पर बनायी गयीं लगभग आधा सैकड़ा दुकानों को प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर ध्वस्त करवा दिया। वहीं अवैध रूप से बनी 6 दुकानों पर कोर्ट का स्टे होने से एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने नगर पालिका के ईओ सर्वेश कुमार को स्टे आर्डर खारिज करवाकर जल्द ही दुकानें ध्वस्त करवाने के निर्देश दिये।

सुबह 10 बजे उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा की अगुआई में जेसीबी के साथ जैसे ही प्रशासनिक टीम कमालगंज दुकानों के सामने पहुंची तो दुकानों पर अवैध कब्जा किये दबंग व छुटभैये नेताओं के फोन हर बार की तरह घनघनाने शुरू हो गये। लेकिन हाईकोर्ट के आर्डर व जिलाधिकारी के सख्ती के आगे नेताओं व दबंगों की एक न चली। सारी नेतागीरी व दबंगई धरी की धरी रह गयी। रेलवे तिराहे से बुलबुल कोल्ड स्टोरेज तक 44 दुकानें पीडब्लूडी की जमीन पर कई सालों से अवैध कब्जा कर बनाायी गयी थीं। जिनमें  6 दुकानों पर कुछ लोगों ने स्टे ले रखा है। उन 6 दुकानों को छोड़कर बाकी सभी 38 दुकानों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त करवा दिया गया। अवैध कब्जेदार रामकिशोर, रामसेवक, श्रीपाल, ओमप्रकाश, श्रीकांत, चन्द्रशेखर, सतीशचन्द्र, सूबेदार, एनएन, राजू आदि के नाम शामिल हैं।
फीरोजगांधी जनता इंटर कालेज से रेलवे तिराहे तक दूसरी साइड में सुधाकर पालीवाल की टीनसेड व छज्जा तोड़ दिया। वहीं अवैध रूप से बनी दुकानें खुद ही तोड़ लेने के निर्देश दिये। उसके बाद उसी साइड में गुलजारीलाल की तीन दुकानें, सप्पू लाला के मकान का आगे का भाग तोड़ दिया गया। स्वदेश की दुकान, उमेश अग्रवाल की दो दुकानें तोड़ दी गयीं।

अतिक्रमण हटवाने के दौरान एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा के साथ अमृतपुर सीओ डीएस गर्वियाल, महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा, जहानगंज थाने का फोर्स, नगर पंचायत ईओ सर्वेश कुमार, अधिशासी अभियंता पी डब्लू डी नारायन सिंह, जेई ए के सिन्हां पी डब्लूडी, एई आर के वर्मा आदि साथ रहे।

गरीबों को आवास देने के निर्देश
अवैध कब्जा कर कुछ लोगों ने दुकानों के अलावा आवास भी बना रखे थे। जिससे दुकानें व आवास टूटने से बाबा रामसेवक शर्मा, मुन्नालाल वर्मा, अखिलेश, विमलेश आदि बेघर हो गये। जिन्होंने एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा के पास पहुंचकर कहा कि अब उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है। अब वह कहां रहेंगे। जिस पर एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने ईओ सर्वेश कुमार को निर्देश दिये कि बॉम्बे हाउस में खाली कालोनियों को गरीब व असहाय लोगों को स्वीकृत कर दी जायें।

दो सगे भाइयों की 15 दुकानें टूटीं
कमालगंज रेलवे तिराहे से बुलबुल कोल्ड स्टोरेज की तरफ कमालगंज निवासी दो सगे भाइयों ने ही 15 दुकानों पर कब्जा कर रखा था। जिसमें वह लम्बे समय से कई कारोबार कर रहे थे। रवी गुप्ता व अबधेश गुप्ता के कई व्यापारिक प्रतिष्ठान इन्हीं दुकानों में चल रहे थे। कई बार प्रशासन ने इन दुकानों को तुड़वाना चाहा लेकिन राजनीतिक दबाव के आगे आज तक इन दुकानों को तोड़ना तो दूर किसी ने छू तक नहीं पाया था। बीते कई महीनों से कोर्ट का आर्डर आने के बावजूद इन दुकानों को नहीं तुड़वाया जा सका था। लेकिन शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर भारी दल बल के साथ पहुंचे एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने किसी की एक न सुनी और वर्षों से पीडब्लूडी की जमीन पर बनी दुकानों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त करवा दिया।

अतिक्रमण अभियान के दौरान चलती रही विद्युत लाइन
10 बजे अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होने से पहले ही विद्युत विभाग के जेई  वेदराम शाक्य ने विद्युत स्टेशन पर विद्युत काटने को कहा लेकिन फिर भी किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया और विद्युत सप्लाई चालू रही। जिससे किसी भी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। लेकिन भगवान का शुक्र है कि सब कुछ सही सलामत निपट गया। जहां एक तरफ विद्युत बचाने के लिए नगर पालिका द्वारा उपाय सुझाये जा रहे हैं वहीं नगर में लगाये गये विद्युत पोलों पर मर्करी लाइट दिन में ही जलते नजर आये। जिसे अधिकारी देखकर भी नजरंदाज करते रहे।

महिलायें पुलिस से भिड़ीं
अतिक्रमण हटाने के दौरान मुन्नालाल की दुकान व आवास पर जैसे ही जेसीबी आयी तो मुन्नालाल की पत्नी कोकिलादेवी पुलिस से भिड़ गयी। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर अपना आवास नहीं तोड़ने देंगी। जिस पर महिला पुलिस ने उन्हें व उनकी पुत्री पूजा को हिरासत में लेकर थाने में बिठा लिया। तब कहीं जाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करा पाये।