शुष्क शौचालय तोड़ने गये सफाई कर्मचारियों को पीटने में तीन के विरुद्ध एफआईआर

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम मदनपुर में शुष्क शौचालय को तुड़वाने गये लेखपाल, कानून गो व सफाई कर्मचारी से ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की। मारपीट में घायल सफाईकर्मी ने कोतवाली में ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी के आदेश पर कानून गो राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, लेखपाल रतीराम व सफाईकर्मी हरीनरायन पुत्र रामआसरे ग्राम मदनपुर में शुष्क शौचालयों को तुड़वाने के लिए गये थे। गांव में कुल 16 शुष्क शौचालय थे। जिनमें से कर्मचारियों ने 15 शुष्क शौचालयों को तोड़ दिया था। 16 शौचालय को कन्हऊ याकूबपुर पिपरगांव निवासी सफाईकर्मी हरीनरायन पुत्र रामआसरे तोड़ रहा था। सफाईकर्मी की तैनाती भी मदनपुर गांव में ही है। मदनपुर निवासी विष्णु कुमार का शौचालय तोड़ते समय विष्णु कुमार, गुड्डू, जसकरन सिंह आ गये व उससे गालीगलौज करने लगे। सफाईकर्मी व उसके साथ गये कानूनगो व लेखपाल से भी कहासुनी होने लगी।

ग्रामीणों से विवाद इतना बढ़ गया कि सफाईकर्मी हरीनरायन से विष्णु कुमार व उसके साथियों ने जमकर मारपीट कर दी व जातिसूचक गालियां भी दी। सफाईकर्मी ने विष्णु कुमार, गुड्डू, जसकरन के खिलाफ मोहम्मदाबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है। कोतवाली पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। लेकिन कोई अभियुक्त हाथ नहीं लगा।