चाय नास्ते में ही निबट गया आरटीओ का फर्रुखाबाद दौरा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: हमेशा अभिलेखों को लेकर चर्चा में रहने वाले आरटीओ कार्यालय में मंगलवार को कानपुर से निरीक्षण के लिए आये आरटीओ बी के सुलखिया का पूरा दौरा चाय नाश्ता करने में ही गुजर गया और पूछे जाने पर बोले जब चाय नाश्ता कर लिया फिर तो सब ठीक ही है।

आरटीओ कानपुर बी के सुलखिया तकरीबन 11 बजे आरटीओ कार्यालय फतेहगढ़ निरीक्षण करने पहुंचे। उनके निरीक्षण की सूचना पर आरटीओ कार्यालय में अफरा तफरी तो रही लेकिन कुछ देर के लिए। उसके बाद सब कुछ नार्मल हो गया और उन्होंने डटकर चाय और नाश्ते का लुत्फ उठाया। न ही उन्हें कार्यालय के बाहर जनता को ठग रहे दलाल नजर आये और न ही किसी कर्मचारी के सही समय पर कार्यालय में बैठने की जानकारी। और तो छोड़िए एआरटीओ के खुद दर्शन कई कई दिनों तक कार्यालय में नहीं होते। लेकिन उससे आरटीओ को कोई फर्क नहीं पड़ा और न ही उन्हें पूरे कार्यालय में कोई कमी नजर आयी। भरपेट नाश्ता करने के बाद मुस्करा कर बोले कमी तो तब होती जब मैं चाय नाश्ता न करता। चाय नाश्ता कर लिया अब तो सब ठीक ही ठीक है। मामला चाहे जो भी हो जेब हमेशा जनता की ही काटी जाती है। रोड पर पुलिस जबर्दस्ती कागज पूरे न होने पर चालान काट देती है। आरटीओ कार्यालय में चालक लाइसेंस बनवाने में कई गुना ज्यादा रकम के अलावा जिस गाड़ी पर सवार होकर माननीय निरीक्षण करने आये वह तेल और जिस नाश्ते को उन्होंने मुस्कराकर सेवन किया यह सब जनता के ही पैसे थे। लेकिन उनको इस बात से कोई फर्क नहीं। तकरीबन डेढ़ घंटे एक ही टेबिल पर बैठकर नाश्ता और गप्पबाजी करने के बाद आरटीओ बीके सुलखिया वापस कानपुर के लिए चले गये।