लड़की के विवाद में डी एन कालेज में छात्रों में चले ईंट पत्थर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्थित दुर्गानरायण महा विद्यालय में इश्कबाजी को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गये। जिसमें ईंट पत्थर चलने से सिविल लाइन निवासी मोनू पुत्र कल्लू मल्लाह का सिर ईंट लगने से फट गया।

घायल मोनू मल्लाह ने बताया कि उसके पिता फोटोग्राफी का काम करते हैं। वह अपने फतेहगढ़ चौराहा निवासी दोस्त के साथ डीएन कालेज में आता जाता था। वहीं बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे टिलियां ग्वालटोली निवासी भोला जाट से मोनू व उसके दोस्तों ने किसी कालेज की लड़की को मिलने से मना किया। जिस पर भोला जाटव खासा नाराज हो गया। मामले को कई दिन बीत जाने के बाद आज जब मोनू अपने अन्य साथियों के साथ डीएन कालेज पहुंचा तो कुछ देर बाद मसाला लेने के लिए कालेज से बाहर आ रहा था। तभी अचानक गेट पर मौजूद भोला जाटव, धर्मवीर जाटव आदि से मारपीट हो गयी। गुस्साये भोला जाटव आदि ने मोनू को जमकर धुन दिया। ईंट से सिर फोड़ दिया और फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने पर कर्नलगंज चौकी इंचार्ज नासिर हुसैन फोर्स के साथ डी एन डिग्री कालेज घटना स्थल पहुंचे। मामले की जांच पड़ताल की। दोनो पक्षों में फिलहाल समझौता करवा दिया गया है।