चिकित्सकों ने मांगों को लेकर जुलूस निकाल बंद कराये क्लीनिक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर के बीएएमएस डिग्री धारक चिकित्सकों ने सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए बीएएमएस चिकित्सकों को क्लीनिक खोलने की अनुमति दिये जाने की मांग करते हुए शहर में जुलूस निकाला। शहर के मुख्य मार्गों पर घूमघूम कर बीएएमएस चिकित्सकों के क्लीनिक बंद कराकर हड़ताल में शामिल भी किया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा को सौंपा।

नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डा0 रवीन्द्र दुबे के नेतृत्व में शहर के सैकड़ों बीएएमएस व बीयूएमएस डिग्री धारकों ने मंगलवार को वाहन जुलूस निकालकर शहर में कई जगह चिकित्सालय बंद कराये। जिसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा को सौंपा।

दिये गये ज्ञापन में चिकित्सकों ने कहा है कि भारत की 80 प्रतिशत जनता बीएएमएस डाक्टरों के बल पर चिकित्सा सुविधा पा रही है। यदि बीएएमएस चिकित्सकों को चिकित्सा सेवा देने से वंचित कर दिया जायेगा तो जनता को मिल रहे सस्ते इलाज से वंचित रहना पड़ेगा। वहीं बीएएमएस की डिग्री रखने वाले बहुत से चिकित्सक ऐलोपैथिक दवाई का भी ज्ञान रखते हैं। जो मरीजों का इलाज करने में खुद सक्षम हैं। ऐसे में सरकार द्वारा दिया गया निर्णय जनहित में नहीं है। उन्होंने मांग की कि बीएएमएस व बीयूएमएस डिग्री धारक चिकित्सकों को क्लीनिक खोलने व इलाज करने की अनुमति दी जाये।