किसान सम्मान दिवस: पुरस्कृत होने पर खुश हो गए किसान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: किसानों के पुरोधा चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर आज आफीसर्स क्लब में किसान सम्मान दिवस एवं रवी फसल गोष्ठी का आयोजन किया गया| इस दौरान किसानों को चेक एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया गया| ईनाम मिलने पर किसान काफी खुश नजर आये|

जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने बढ़िया खेती कर उत्पादन बढाने एवं दुग्ध क्रांति में सहयोग करने वाले पशुपालकों को बधाई दी| उन्होंने कहा कि किसानों के जागरूक होने से देश के साथ ही उनका स्वयम का विकास होगा| उन्होंने किसानों को कृषि एवं पशुपालन समबन्धी समस्याओं को दूर करने एवं सहयोग करने का वायदा किया|

वक्ताओं ने किसानो को बेहतर पैदावार के लिए संतुलित मात्रा में खाद का उपयोग करने, मृदा का परीक्षण कराने एवं आवश्यक होने पर ही कीटनाशक दवाओं का उचित प्रयोग करने की सलाह दी गयी|

गोष्टी में पूर्व विधायक महरम सिंह, उप निदेशक कृषि प्रसार जसपाल, इफ्को के क्षेत्रीय प्रवन्धक राजेन्द्र कुमार, पेसीएफ़ के क्षेत्रीय प्रवन्धक बीके यादव, जिला विकास अधिकारी एके चन्दौल, कृषि अधिकारी एमसी भारती, उप जिलाधिकारी रवींद्र वर्मा, एआर बीके पटेल, पीडी रामकृत राम, कृषि रक्षा अधिकारी वीवी द्विवेदी आदि मौजूद रहे|

जिलाधिकारी के अलावा अन्य अधिकारियों ने पशुपालन आलू, गेंहूं, गन्ना आदि की खेती यावं बेहतर मत्स्य पालन करने वाले करीब २०० किसानों को २ लाख रुपयों की चेकें, साल व टार्चें देकर सम्मानित किया|