कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण

Uncategorized

फर्रुखाबादः नगर निकाय चुनाव की मतगणना शनिवार को प्रातः 7 बजे से प्रारंभ कर दी जायेगी। जिसके लिए प्रशासन ने सभी इंतजामात कर लिये हैं। मतगणना स्थल पर एजेंट के अलावा अन्य किसी बाहरी व्यक्ति के घुसने पर पूर्णतः पाबंदी लगा दी गयी है। जिलाधिकारी ने मतगणना केन्द्र का निरीक्षण भी किया।

विदित हो कि निकाय चुनाव 24 जून को छिटपुट घटनाओं के बीच सम्पन्न हो गया था। तब से लेकर आज तक प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में अपनी-अपनी जीत को लेकर गणित लगाये जा रहे थे। ज्यादातर प्रत्याशी अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं। परिणाम जो भी हों लेकिन प्रत्याशियों के घरों और कार्यालयों पर आज फिर भीड़ देखी गयी। कई प्रत्याशी अपने-अपने एजेंटों को ट्रेनिंग देने में व्यस्त रहे।

प्रशासन द्वारा मतगणना शांतिपूर्ण कराने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी गयी। फतेहगढ़ स्थित डीएन डिग्री कालेज को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। सुरक्षा भी कड़ी कर दी गयी है। समस्त टेबिलों को सुचारू रूप से व्यवस्थित कर दिया गया। देर रात तक मतगणना स्थल पर काम जारी रहा। मतगणना स्थल पर पाइप व लकड़ी के मोटे लट्ठों से बेरीकेटिंग कर दी गयी है। एजेंटों के लिए टेबिल के सामने बेरीकेटिंग कर व्यवस्था की गयी है। कोई भी एजेंट बिना परिचय पत्र दिखाये अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा।

क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह ने जेएनआई को बताया कि किसी भी प्रकार के अराजकता फैलाने वाले व्यक्ति को बख्सा नहीं जायेगा। अराजकता करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार किसी भी प्रत्याशी को विजय जुलूस इत्यादि निकालने पर प्रतिबंध रहेगा।