केंद्र से भेजा हजारों करोड़ रुपया लखनऊ का हाथी खा गया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ( कायमगंज)|| अपने निर्धारित कार्यक्रम से लगभग पांच घंटे विलम्ब से पहुंचे कांग्रेस महा सचिव राहुल गांधी ने कायमगंज में जन सभा के दौरान अपना आक्रामक रूप बरकरार रखा|ठिठुरती शाम में उखड़ती सभा के दौरान राहुल ने लगभग दहाड़ते हुए उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार और मुलायम सिंह दोनों को आड़े हांथो लिया| राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के विकास के लिए भेजा गया हजारों करोड़ रुपये लखनऊ का हांथी खा गया| राहुल ने जन सभा के माध्यम से केवल पांच साल कांग्रेस को देने का आवाहन करते हुए कहा कि मेरा दावा है कि पांच साल के बाद आप खुद अपने प्रदेश को पहचान नहीं पायेंगे|

अपने दूसरे चरण के उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान राहुल गांधी का काफिला गुरूवार को अपने निर्धारित समय अपरान्ह २ बजे से लगभग ५ घंटा बिलम्ब से पहुंचे राहुल गांधी ने कायमगंज में जनसभा को संबोधित किया| क़ानून मंत्री सलमान खुर्शीद के गृह क्षेत्र में हो रही इस जन सभा के दौरान हालांकि दोपहर से ही कांग्रेसी नेता जनता को सभा स्थल पर बांधे रखने के लिए भरसक प्रयास में जुटे थे| परन्तु फिर भी दिसंबर की शाम में अँधेरे के साथ बढ़ते कोहरे के कारण भीड़ के पाँव उखड़ने ही लगे|

राहुल गांधी के सभा स्थल पर पहुंचते ही एक बार फिर आसपास के ग्रामीणों का तांता सभा स्थल की ओर चल पड़ा| पहले ही काफी बिलम्ब से चल रहे कार्यक्रम को देखते हुए नारेबाजी के बीच राहुल ने सीधे ही माईक संभाल लिया| राहुल ने यहाँ भी अपने “एंग्री यंग मैन” के आक्रामक तेवर बरक़रार रखे| उन्होंने बसपा और सपा दोनों पर सीधा हमला किया|

प्रदेश की मायावती सरकार को आड़े हांथो लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से भेजा गया हजारों करोड़ रुपया लखनऊ का हांथी खा गया| उत्तर प्रदेश का मेहनतकस इंसान हिन्दुस्तान के हर कोने में मुझे काम करता नजर आता है| लद्दाख से तमिलनाडु तक उत्तर प्रदेश के लोग काम कर रहे हैं| आखिर क्या कमी है हमारे प्रदेश में.. कमी प्रदेश में नहीं हमारे नेताओं में है| यहाँ की सरकार लोगों को काम नहीं दे सकती है आप हमें पांच साल दो पांच साल बाद आप अपने प्रदेश को खुद नहीं पहचान पाओगे और हरियाणा और पंजाब के लोग हमारे यहाँ रोजगार ढूँढने के लिए आयेंगें|

अपनी रौ में उन्होंने मुलायम सिंह और उनके समाजवाद को भी नहीं छोड़ा| उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह को अंग्रेजी और कम्प्युटर से चिढ है वह नहीं चाहते कि उत्तर प्रदेश के लोग अंग्रेजी और कम्प्युटर का ज्ञान सीख आगे बढ़ सके| उन्होंने कहा कि पांच साल पहले मुलायम के शासन से त्रस्त होकर यहाँ की जनता ने मायावती को बहुमत से प्रदेश की सत्ता सौंपी थी| लेकिन उत्तर प्रदेश फिर ठगा गया|