फर्रुखाबाद : बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में विपक्षियों द्वारा दायर की गई याचिका पर न्यायालय ने क्लीन चिट दिया। आरोप को गलत ठहराने पर शुक्रवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने फतेहगढ़ स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिठाइयां बांट कर जश्न मनाया। न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हुए इसे सत्य की जीत बताते हुए एक दूसरे को मिठाईयां खिलाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते जिलाध्यक्ष अजय भारती ने कहा कि न्यायालय का निर्णय सर्व मान्य है। निष्पक्षता से सही निर्णय दिया। उन्होंने कहा कि छब्बीस जन कल्याणकारी योजनाएं बसपा सरकार ने चला कर गरीब परिवार के जीवन स्तर को सुधारने का कार्य शुरु कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया। आज योजनाओं का ठप किया जा रहा है। गांव-गांव से एक परिवार व कार्यकर्ताओं के सहयोग से विशाल संगठन तैयार किया गया। राशन, चंदा एकत्र कर जो कार्य हुआ उसे असंवैधानिक करार कर समाज को गुमराह करने वालों को न्यायालय के फैसले से सबक मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है।
इस मौके पर यूनुस अंसारी, रामरतन गौतम, विजय गौतम, राजू शंखवार, विजय गौतम, अरविंद ठाकुर, संजीव प्रभाकर, स्वदेश, राकेश राठौर आदि आधा सैकड़ा से अधिक बसपाइयों ने जमकर नारेबाजी कर मिठाइयां बांटीं।