कोटेदार के भाई ने सहायिका को जमीन पर पटक कर पीटा

Uncategorized

सिवारा  (फर्रुखाबाद) : कंपिल थाना क्षेत्र के गांव रौकरी निवासी आंगनबांडी सहायिका राजबेटी पत्नी महेश धानुक को शुक्रवार सुवह बच्चों के विवाद की शिकायत करने पहुची रौकरी गांव के ही राशन कोटेदार के भाई राजवीर व उनकी पत्नी मुन्नीदेवी ने गाली गलौच कर मारपीट कर दी । पीडित आंगनबाडी सहायिका राजबेटी ने मारपीट किये जाने की शिकायत सिवारा चौकी पुलिस को तहरीर देकर की है ।

ग्राम रौकरी की राजबेटी ने सिवारा चौकी पुलिस को दी तहरीर मे कहा  कि दो पुत्रियां 8 वर्षीय रागिनी व 5 वर्षीय वर्षा  शुक्रवार की सुवह गांव रौकरी के ही विघालय में पढ़ने जा रही थी तभी बीच रास्ते में राजवीर तेली  के लड़के ने रोक कर बच्चों को पीट दिया । पीडित महिला का पति घर पर नही था । स्कूल जा रहे बच्चों को पीटे जाने की शिकायत करने सहायिका  राजबेटी बच्चों को लेकर राजबीर तेली के घर पहुंची । तभी  दोनों पक्षों में गाली गलौज भी शुरु हो गई ।मौका पाकर  राजवीर तेली व पत्नी मुन्नीदेवी व समर्थक कोटेदार का भाई राजबीर कठेरिया पुत्र दाताराम , सूरजमुखी पत्नी रामलडैते व रामलडैते सभी ने आंगनवाड़ी सहायिका को जमीन पर पटक कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी । उक्त लोगों से सहायिका की पुरानी रंजिश भी चल रही है ।

महिला ने बताया कि वह जब आंगनवाडी केन्द्र पर बच्चो को पढ़ाने के लिये जाती है  तो कोटेदार का भाई रास्ता घेरकर धमकी दिया करता है कि मेरे भाई के पास ग्राम का राशन कोटा है पैसे लगाकर तुझे जान से मरवा दूगा । सिवारा चौकी पुलिस मामले की जाँच पडताल कर रही है।