हलवाई के घर में आग लगने से हजारों का सामान राख

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : नगर के मोहल्ला छपट्टी निवासी बालूसाई बेचने वाले हलवाई के किराये के घर में आग लगने से उसका सारा सामान जलकर राख हो गया। मोहल्लेवासियों ने भारी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बाबू राम का पुत्र विनोद छपट्टी निवासी वेद सिंह के मकान में किराये पर रहकर बालूसाई बनाकर ठेली पर फेरी लगाकर बेचने का काम करता है। बीती रात लग भग 12 बजे बालूसाई बनाकर वह घर के बाहर गली में चारपाई बिछाकर सो गया। रात लगभग 2 बजे घर में से तेज धुएं के साथ लपटें निकलने लगीं। आसपास के लोग जाग गये और चीखने चिल्लाने लगे। चीख पुकार सुनकर विनोद भी जाग गया और घर में लगी भयानक आग देख कर उसके हाथ पैर फूल गये। वह भी दूसरों के साथ घर में लगी आग बुझाने लगा। मगर आग इतनी भयानक थी कि घर का सारा सामान राख करके ही रही।

विनोद ने बताया कि घर कि मेरी पत्नी व बच्चे अपने घर गये हुये है। वह घर में अकेला था। शाम को ठेली लगाकर लौटने के बाद घर में बालू साई  बनाने लगा था।  उसने बताया कि उसका 2 बोरा चीनी ,2 बोरा मैदा ,2 पीपा फार्चून ,2 पीपाबनस्पति घी , रंगीन टीवी ,सीडी प्लेयर ,एक गुच्छा चांदी का , एक जोडी कुण्डल ,एक जोडी पायल ,5 हजार रूपये नकद के साथ पहनने के सारे कपडे़ इस आग में जलकर राख हो गये।