ब्रेकिंग न्यूज़: मुफ्तखोरी के चक्कर में चौक बाजार के शोरूम में चली गोलियां, दो घायल, बाजार बंद

Uncategorized

goliफर्रुखाबाद: दबंगो ने कानून व्यवस्था की धज्जियाँ चौक बाजार में जमकर उड़ाई | नगर के बीचो बीच स्थित चौक बाजार स्थित एक जूते के शोरूम में जूते के भुगतान को लेकर विवाद के बाद दबंग ग्राहक की जमकर धुनाई हो गयी| इसके बाद दबंगो ने शोरूम पहुंचकर जमकर फायरिंग की जिसमे दो लोग घायल हो गए| घायलो को डॉ हरिदत्त के अस्पताल में भर्ती कराया गया है| वहीँ गुंडागर्दी के विरोध में चौक से किराना बाजार व्यापारियों ने बंद कर दिया है| आदत के मुताबिक पूरी वारदात हो जाने के बाद बहुत सा पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है|
हालाँकि चौक पर पुलिस की पिकेट हमेशा मौजूद रहती है फिर भी 100 मीटर के दायरे में दबंगो में एक शोरूम pankaj  shuklaमालिक पर बन्दूक तान दी| जूते के शोरूम मालिक रविश ने बताया कि खडियाई मोहल्ले का पंकज शुक्ल दूकान में जुटा लेने आया था| जूता लेने के बाद पूरे पैसे देने में आनाकानी करने लगा जिस पर दुकान के नौकर से विवाद हो गया और पंकज ने नौकर के तमाचा जड़ दिया| goli 7इसके बाद दुकान में पंकज शुक्ल की जमकर पिटाई की गयी| पीटने के बाद पंकज शुक्ल देख लेने की धमकी देकर चला गया|
रविश ने बताया कि बात आगे न बढ़े इसलिए छोटे भाई रजत को पंकज शुक्ला के पास भेजा| वहां पंकज शुक्ला आदि के लोगो ने रजत की पिटाई कर दी| और इसी के साथ पंकज कई साथियो के साथ शोरूम पंहुचा और शोरूम मालिक रविश के सर पर बन्दूक रख दी| इसी बीच बन्दूक से गोली चली जो राजीव राठौर पुत्र राधा मोहन निवासी खडियाई व विन्नू पुत्र अनिल गुप्ता निवासी मोहल्ला हरभगत के दो लग गयी| घायलो को डॉ हरिदत्त के यहाँ भर्ती कराया गया है| घायलो में एक दीनू निवासी हरभगत बताया जा रहा है| घटना के दौरान आक्रोशित हमलावरों ने ने शोरुम मालिक की दो नालू बंदूक जमीन पर पटक कर तोड़ दी| पुलिस ने टूटी हुई बंदूक को कब्जे में कर लिया है|घटना के बाद पुलिस और व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी (ददुआ) जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बाबी, अनुपम रस्तोगी आदि व्यापारी मौके पर पहुंच गए| घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने चौक से किराना बाजार की दुकाने बंद कर दी है|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]