डीएम ने विकास भवन में उमेठे कान: लापरवाह व नकारा कर्मियों को लताड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने बुधवार को विकास भवन में बने कार्यालयों में अचानक छापा मारकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में काम न पूरा होने पर कई विभागों के अधिकारियों को जमकर हड़काया। ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली टंकियां पूर्ण न होने पर डीएम ने ग्रामीण जल परियोजना अधिकारी वी के सक्सेना को जमकर हड़काया। वहीं मास्टर रजिस्टर पूछे जाने पर मौजूद बाबू राकेश कुमार बगलें झांकने लगा।

विकास भवन के लापरवाह कर्मचारियों की खबर लेने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी कार्यालय पहुंच गये। जहां पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को हड़काते हुए कहा कि डीपीआरओ कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी कोई भी काम नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि यदि सही से काम नहीं करोगे तो कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने ग्राम जल परियोजना अधिकारी वी के सक्सेना से ग्रामीण क्षेत्रों में पेय जल के बारे में पूछा तो वह संतोषजनक जबाव नहीं दे सके। डीएम ने वी के सक्सेना को हड़काते हुए कहा कि अभी तक जो टंकिया बनी है वह पूर्ण क्यों नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि सभी टंकियों को १५ दिन के अंदर ठीक कराइए। जो टंकिया पूर्ण हो चुकी हैं उनकी तत्काल संचालन करवाकर ग्रामीणों को पेय जल उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि जब ग्राम विकास निधि से पैसा टंकियों के लिए निकाला जा चुका है तो ये पूर्ण क्यों नहीं हुईं। उन्होंने सभी गांवों में जाकर पेयजल व्यवस्था की स्थिति को देखने के निर्देश दिये।

डाक बाबू राकेश कुमार से डाक रजिस्टर दिखाने को कहा जिसे देखते ही जिलाधिकारी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। डाक रजिस्टर में ८ जून को आई हुई डाक का अब तक निस्तारण नहीं किया गया। डीएम ने पूछा कि इस पर कार्यवाही क्यों नहीं की गयी। जिस पर अधिकारी बगलें झांकते नजर आये व कोई भी जबाव नहीं दे सके।  जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि काम न करने वाले नाकारा व लापरवाह कर्मचारी व अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसलिए आप लोग अपने काम में सुधार लाइए।

जिलाधिकारी ने मनरेगा योजना में प्रगति के बारे में पूछा तो पाया कि प्रगति संतोषजनक नहीं है। जिस पर उन्होंने कि मनरेगा योजना में प्रगति संतोषजनक न होने पर कर्मचारियों को प्रतकूल प्रविष्टि क्यों नहीं दी गयी है। उन्होंने कहा कि तत्काल प्रतिकूल प्रविष्टि देकर सेवा पुस्तिका में अंकित करके अवलोकित कराई जाये।

मास्टर रजिस्टर एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के विरुद्व की जाने वाली कार्यवाही के स्म्बंध में पूछने पर संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कहा कि सभी रुचि पूर्वक कार्य करें। यदि किसी पटल पर पत्रावली लंबित पाई गयी तो उसके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार, एसडीएम भगवानदीन वर्मा आदि अधिकारी भी साथ रहे।