एक महीने से गायब युवक बदमाशों के चंगुल से छूटकर थाने पहुंचा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम चिलसरा निवासी 23 वर्षीय अवशार पुत्र इस्लाम का दो जून को ग्राम लोहापानी के पास से अचानक गायब हो जाने के बाद परिजनों ने अवशार को काफी खोजवीन किया लेकिन नहीं मिलने पर सूचना पुलिस को दी थी। गायब अवशार अपह्रताओं के चंगुल से छूटकर थाना राजेपुर पहुंच गया। पुलिस ने अवशार के परिजनों को सूचना दी है।

अवशार के भाई इकराम ने बताया कि अवशार खेती के साथ-साथ कारचोब का काम भी करता था। दो जून को वह अपनी टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल संख्या बीएल 8032 से जाते समय थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम लोहापानी के पास अचानक गायब हो गया। अवशार की बाइक पास के ही सरकारी गन्ने की तौल के पास पड़ी मिली थी। घटना की सूचना थाना मऊदरवाजा व शमशाबाद पुलिस को दी थी। तब से पुलिस व परिजन अवशार की तलाश कर रहे थे। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। देर रात अवशार थाना राजेपुर क्षेत्र के इमादपुर गांव में भागकर पहुंच गया। अवशार ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उसे लघुशंका के लिए बाहर निकाला और उसके हाथ खोल दिये। उस दौरान उन लोगों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी थी। पीछे खड़े कुछ लोग आपस में बात कर रहे थे कि आज इसे मौत के घाट उतार दो। मौका देखकर अवशार आंखों से पट्टी हटाकर गन्ने के खेत में घुसते हुए भाग खड़ा हुआ। देर रात इमादपुर गांव पहुंच गया। ग्रामीणों ने थाना राजेपुर में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस अवशार को थाने ले आयी। जहां से थाना मऊदरवाजा पुलिस को सूचना दी गयी। इसके बाद पुलिस अवशार को थाना मऊदरवाजा ले आयी।

थानाध्यक्ष मऊदरवाजा ने अवशार के भाई इकराम के साथ कुछ ठिकानों पर दबिश भी दी लेकिन कोई भी हाथ नहीं चढ़ा।

जमीन हड़पने के लिए तो नहीं किया गया अपहरण ?

अपहरण से छूटकर आये अवशार के भाई इकराम ने बताया कि उसकी दादी अली बेगम के नाम शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद कलान में साढ़े 12 बीघा जमीन थी। जो हम लोगों ने अपनी मां मुनीशा बेगम के नाम करवा ली। जिससे हमारे रिश्तेदार डा0 शकील खासे नाराज हो गये। इकराम ने बताया कि उन्होंने हमारी दादी को बहला फुसलाकर मुछ पर ही जमीन हड़पने का मुकदमा पंजीकृत करा दिया। जिसको लेकर हमारा व शकील का काफी समय से विवाद चल रहा है। इकराम ने दावा किया कि डा0 शकील ने ही उसके भाई अवशार का अपहरण किया था।