चुनाव निबटते ही चोर धंधे पर वापस लौटे, दो घरों से लाखों की चोरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के यहां पूरे एक माह तक धड़ल्ले से शराब और पूड़ी की दावत उड़ाने के बाद अब चोर उचक्कों को कोई पूछने वाला नहीं है। जिससे चुनाव निबटते ही सारे चोर बेरोजगार हो गये हैं और वह शराब इत्यादि के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस की निष्क्रियता का बखूबी फायदा उठाते हुए कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला होली निवासी अतुल कटियार पुत्र स्व0 रामसेवक व संजीव राठौर उर्फ नन्हें पुत्र रामदास राठौर के घर से चोरों ने बीती रात लाखों रुपये के नगदी व जेबर उड़ा दिये।  

अतुल कटियार ने बताया कि उसका बेबर रोड पर जय अम्बे गेस्टहाउस है। जहां वह अपने भाई दीपक कटियार के साथ देखरेख करता है। घर पर मां विचित्रा देवी, बहन अर्चना कटियार रहती है। बीती रात गेस्टहाउस से काम निबटाकर अतुल कटियार अपने घर एक बजे पहुंचा और सो गया। रात्रि करीबन ढाई बजे उसके मुहं पर चोरों ने टार्च मारी। जिससे अतुल की नींद खुल गयी और वह चोरों के पीछे भागा। चोर मैन गेट की कुन्डी खोलकर फरार हो गये। अतुल ने बताया कि चोरों ने अलमारी तोड़कर सात हजार रुपये नगद व अन्य सामान के अलावा कुछ गहने भी चुरा लिये।

वहीं दूसरी घटना अतुल कटियार के घर से महज 50 फिट की दूरी की है। टैक्सी चालक संजीव राठौर उर्फ नन्हें के घर से चोरों ने लाखों के जेबर व नगदी उड़ा दिये। संजीव ने बताया कि वह अपनी पत्नी पिंकी, पुत्र सौरभ व दो पुत्रियां शिवानी और सुरभि के साथ मकान की छत पर सो रहा था। रात्रि में अतुल कटियार के घर चोरी की आवाज सुनकर हम लोग जागे भी लेकिन मामला शांत होने पर पुनः सो गये। सुबह 6 बजे जब हम लोग छत से नीचे उतरकर आये तो देखा कि मेरे घर में भी चोरों ने ताण्डव किया। अलमारी तोड़कर साढ़े आठ हजार रुपये नगदी, लाखों रुपये के गहने उड़ा दिये। सुबह मुख्य द्वार खुला मिला। संजीव के अनुसार चोरों ने किसी तरह मुख्य द्वार की कुन्डी खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया। क्योंकि मुख्यद्वार पर ताला नहीं लगा था। संजीव के परिजनों को अपने ही पड़ोसी पर शक है। उसका पड़ोसी कई बार चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है और वह जुआरी किस्म का है। दोनो ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।