सुहानी सुबह के प्रथम दो घंटों में 13% मतदान, मुस्लिम मोहल्लों में लंबी लाइनें

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर पालिका चुनाव के लिये रविवार को प्रात: की ठंडक के मतदान की अच्छी शुरूआत हुई। आठ बजते बजते कुछ और तेजी आयी। प्रथम दो घंटों में नगरपालिका फर्रुखाबाद में कुल 13 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। परंतु जैसे जैसे धूप में तेजी आयेगी, मतदान का प्रतिशत धीमा होने की संभावना रहेगी। इसके बावजूद वार्ड सभासद प्रत्याशी घरों से वोटरों को निकालकर पोलिंग बूथ तक लाने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा मुस्लिम मोहल्लों में मतदाताओं की लाइनें अधिक लंबी नजर आयीं।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगरपालिका चुनाव के लिये प्रात: सात से सायं छह बजे तक का समय निर्धारित है। जून के अंत की सुबह रात की उमस के बावजूद काफी सुहावनी रही। वार्ड सभासद का भी चुनाव अध्यक्ष के साथ ही होने के कारण उनकी सक्रिया काफी अधिक है। सभासद प्रत्याशी मतदाताओं को घरों से निकालकर मतदान केंद्र तक लाने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए हैं। सुबह मतदान के प्रथम दो घंटों में कुल 13 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। फतेहगढ़ के प्रथम जोन के 10 प्रतिशत की अपेक्षा फर्रुखबाद के द्वितीय व तृतीय जोन का पोलिंग प्रतिशत क्रमश: 15 व 13 प्रतितशत रहा है। आठ बजे के आस पास तेजी नजर आयी। परंतु इसी बीच धूप तेज होना शुरू हो जायेगी। तब धूप में लाइन में खड़ा रह पाना लोगों के लिये अधिक मुश्किल हो जायेगा। मुस्लिम मोहल्लों में अवश्य वोटिंग के प्रति रुझान अधिक नजर आया। लोइनों में लगी बुर्कापोश महिलायें दूर से ही नजर आ रहीं थीं।

मतदान केंद्रों पर लगे प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट भी मुस्तैद नजर आये। अधिकांश पोलिंग एजेंट पर्ची देखने के बहाने मतदाता के कान तक अपना मुंह ले जाने का प्रयास अवश्य करते नजर आये। जहां विरोधी खेमे का एजेंट अधिक सक्रिय है वहां लोग यह कोशिश करने में झिझकते हैं, परंतु अपनी सी कोशिश में आखिरी समय तक मतदाता के कान में अपने प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह का नाम लेने का प्रयास भी करना चाहते हैं।

मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस बल भी अभी सुबह की खुमारी में है। ज्यादा भीड़ भाड़ न होने के कारण पुलिस कर्मियों को अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है। चुनाव चूंकि शहरी क्षेत्र का है, इसलिये महिला हो या पुरुष अधिकांश के पास मोबाइल फोन है। बढ़पुर स्थित शीतला जूनियर हाईस्कूल पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कई मतदाताओं के मोबाइल फोन पर आपत्ति की तो उनकी नोंकझोंक भी हुई। बाद में मोबाइल सुइच-आफ करने की शर्त पर उनकों मतदान के लिये बूथ के अंदर जाने दिया गया।