पिता की सम्पत्ति में हिस्सा दिलाने को भटक रही पुत्री

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम गौटिया निवासी अविवाहित निहारिका अपने पिता की सम्पत्ति में हिस्सा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहीं हैं लेकिन पिता की मौत के बाद उन्हें कोई भी न्याय दिलाने वाला नहीं है। गुरुवार को बेसहारा निहारिका ने भाई केशव के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।

पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थनापत्र में निहारिका पुत्री राजबहादुर व केशव सोमवंशी पुत्र राजबहादुर ने कहा है कि उनके पिता राजबहादुर की दो शादियां हुईं थी। पहली मां से अविनाश सिंह व दूसरी मां मंजू सिंह से पुत्री निहारिका व पुत्र केशव पैदा हुए।

दूसरी मां का पुत्र अविनाश सिंह आये दिन उन्हें गांव व पड़ोसी गांव के लोगों से पिटवाता है तथा खेतों में खड़ी फसल भी चोरी करवा देता है। जिससे उनके पास खाने तक को कोई साधन नहीं है। वहीं राजेपुर पुलिस राजनीतिक प्रभाव के कारण अभियुक्तों के विरुद्व कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। प्रार्थनापत्र में कहा है कि उन्होंने हिस्सा पाने के लिए न्यायालय में भी मुकदमा दायर कर रखा है। लेकिन यह लोग न्यायालय के आदेश का पालन न करते हुए खड़ी फसल को उजाड़ देते हैं व स्वयं कब्जा करना चाहते हैं।

निहारिका व केशव ने पुलिस अधीक्षक से मकान में चोरी हुए सामान को दिलाने व अभियुक्तों द्वारा किये गये अवैधानिक कार्यों में दण्डित करने की मांग की है।