कन्नौज की कहानी दोहराने की तैयारी: सलमा को सपा के बाद अब कांग्रेस का भी समर्थन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये चुनाव मैदान में उतरी सलमा अंसारी के सितारे इस समय बुलंदी पर हैं। विगत 15-20 वर्षों से नगरपालिका में चले आरहे भ्रष्टाचार व मनमानी से त्रस्त नागरिकों से जहां सलमा को जनसमर्थन मिल रहा है, वहीं राजनैतिक दलों में भी उनको समर्थन को लेकर होड़ है। पहले जहां प्रदेश में सत्तारूढ दल समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को उनको समर्थन की औपचारिक घोषणा की थी, वहीं आज बुधवार को केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस की हाईकमान की ओर से भी सलमा को समर्थन की हरी झंडी मिल गयी है। इसका अंदाजा तो बुधवार को सुबह ही हो गया था, जब सलमा बेगम कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन के घर पर कूंडों की दावत खाने पहुंच गयीं थी। शाम होते होते रहा-सहा शक भी दूर हो गया। फिलहाल अपने प्रत्याशी के बैठ जाने के बाद से मुंह छिपा रहे कांग्रेसी अब कन्नौज की कहानी दोहराने की बात कह कर चेहरा बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

हाजी अहमद अंसरी की पत्नी सलमा बेगम के नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में कूदने के बाद से ही शहर में अटकलों के दौर तेज हो गये थे। शुरुआत से ही उनको एक मजबूत प्रत्याशी के तौर पर देखा जा रहा था। इसकी वजह उनकी पृष्ठभूमि नहीं बल्कि नगर पालिका में विगत 15-20 वर्षों से चले आरहे भ्रष्टाचार व मनमानी को माना जा रहा था। परंतु धीरे-धीरे उनकी स्वीकार्यता व जनसमर्थन विशेषकर मुस्लिम मोहल्लों में बढ़ता गया। समाजवादी पार्टी की शहर इकाई तो शुरू से ही उनके समर्थन में नजर आ रही थी। सपा के महानगर अध्यक्ष महताब खां तो बाकायदा उनके नामांकन में प्रस्तावक हैं। परंतु मंगलवार को हाईकमान से स्पष्ट दिशा निर्देश पाने के बाद सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने भी उनको पार्टी के समर्थन की औपचारिक घोषणा कर दी।

समाजवादी पार्टी के समर्थन की औपचारिक घोषणा के बाद से ही सलमा बेगम के चुनाव प्रचार अभियान ने तेजी पकड़ ली थी। परंतु बुधवार की सुबह उनके लिये एक नयी खुशखबरी ले कर आयी। बुधवार को कांग्रेस पार्टी के समर्थन को भी हरी झंडी मिल गयी। इसका इशार सलमा बेगम ने बुधवार सुबह कूंडों के त्योर की न्याज में शामिल होने कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन के घर पहुंचकर दे दिया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन तो फिलहाल प्रतिक्रिया के लिये उपलब्ध नहीं हो सके, परंतु उपाध्यक्ष नफीस हुसैन एडवोकेट ने सीधे तौर पर स्वीकार करने से बचने का प्रयास करते हुए इतना अवश्य कहा कि कल का इंतिजार और करिये। सूत्रों की मानें तो ऊपरी स्तर पर लगभग तय हो चुका है। इस संबंध में प्रत्याशी के भाई से कांग्रेस के आला नेताओं की बात हो चुकी है। लुइस खुर्शीद के गुरुवार को केरला से दिल्ली पहुचंने पर औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी।

फिलहाल अपनी पार्टी के प्रत्याशी के बैठ जाने के बाद से सार्वजनिक बयान से बचते चले आ रहे स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने अब कन्नौज का उदाहरण देकर चेहरा बचाने का प्रयास करना शुरू कर दिया है।

सलमा बेगम तेज लू व चिलचिलाती गर्मी के बावजूद कार्यकर्त्ताओं के साथ समर्थन जुटाने के लिए दरवाजे- दरवाजे चक्कर लगा रही हैं। हाजी अहमद अंसारी के साथ कार्यकर्ताओं की टीम ने खतराना की गलियों में वोट मांगे। अहमद अंसारी ने बताया कि वह समाजसेवा के लिए ही राजनीती में आये हैं। उनके माध्यम से जरूरतमंद लोगों की जरूरतें पूरी होती रहें उनके जीवन का यही लक्ष्य रहा है। खतराना के लोग उनसे दिल खोल कर मिले। अनीस अहमद खान, शोभित टंडन, अनस सिद्दीकी, मुख़्तार अहमद टेनी, मोहम्मद आकिल खान आदि ने लोगों से कहा कि वे हमें जितायें विकास कार्य कराना हमारी जिम्मेदारी होगी।