बसपा का एक गढ़ ध्वस्त, मोहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव परित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आखिर नरेंद्र सिंह यादव ने मोहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुखी में बसंती देवी का बदला चुका ही लिया। बुधवार को मतदान में बसपाई ब्लाक प्रमुख अमर कुमारी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। अविश्वास प्रस्ताव बीडीसी सदस्य दीपक यादव ने पेश किया। इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुल पड़े 91 मतों में से 89 अविश्वास के पक्ष में पड़े। एक मत निरस्त हो गया।जाहिर है कि शेष बचा एक मात्र मत स्वयं अमर कुमारी के पक्ष में जानबूझ कर इसलिये डाल दिया गया जिससे मतदान की शुचिता पर प्रश्न न लग सके।

सपा सरकार के आने के बाद से ही बसपाई ब्लका प्रमुखों पर तलवार लटक रही थी। विकास खंड बढ़पुर में तो अविश्वास प्रस्ताव की तिथि एसडीएम की व्यस्तता के बहाने टल गयी परंतु इसी बीच बुधवार को मोहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव ने मतदान भी हो गया व पारित भी हो गया। नगर मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी सदर की मौजूदगी में सम्पन्न मतदान में कुल 91 मत पड़े। जिनमें से 89 मत अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में थे। शेष दो मतो में से एक मत निरस्त हो गया व दूसरा अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में पड़ा।

जिलाधिकारी के आदेश से ब्लाक प्रमुख के स्थान पर प्रशासक का  चार्ज किसी अधिकारी को सौंपा जायेगा। छह माह के भीतर ब्लाक प्रमुख पद पर दोबारा चुनाव होगा। विदित है कि इससे पूर्व बसपा सरकार के दौरान सपा विधायक नरेंद्र सिंह यादव की भाभी बसंती देवी के विरुद्ध भी अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था।