सलमा के जनसंपर्क में मनिहारी से चौक तक शब्बे बारात और दीपावली

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सपा समर्थित प्रत्याशी सलमा बेगम के जन सम्पर्क अभियान के दौरान मनिहारी से चौक तक फूल मालाओं, मिठाइयों और आतिशबाजी के बीच शवे बारात और दीपावाली जैसा मंजर नजर आया। एक ओर जहां स्थानीय नागरिकों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया वहीं चौक पर सपाइयों ने डिम्पल यादव की जीत की खुशी में आतिशबाजी चलाकर मिठाइयां बांटीं।

चुनाव प्रचार अभियान ने तेजी पकड़नी शुरू कर दी है। प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। इसी क्रम में सपा समर्थित प्रत्याशी सलमा बेगम ने मंगलवार को जन सम्पर्क के दौरान मनिहारी, नखास, खटकपुरा, छावनी आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर वोट मांगे। तंग गलियों में महिलाओं और जरदोजी कारखानों के कारीगरों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया। इस दौरान कई स्थानों पर नागरिकों ने उनसे शिकायतें भी कीं। सर्वाधिक समस्या पेयजल और सफाई की सामने आयी। उन्होंने कहा कि विगत 15-20 सालों से नगर पालिका में भ्रष्टाचार का जो दौर रहा है उसके चलते ही ये सारी समस्यायें हम सबको भुगतनी पड़ रहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि आप सभी का साथ रहा तो नगर पालिका से इस लूट खसोट के दौर का खात्मा हो जायेगा।

अपरान्ह सपाइयों ने सलमा बेगम के पति अहमद अंसारी ने डिम्पल यादव के निर्विरोध सांसद निर्वाचित होने की खुशी में चौक पर मिठाइयां वितरित कीं। इस दौरान सपाइयों ने आतिशबाजी भी चलायी। इस अवसर पर समीर यादव, रविशरण यादव, अनिल श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।