अमित मिश्रा से शेयर के नाम 3 लाख की ठगी- रोहन अग्रवाल सहित चार अदालत में तलब

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर में शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर गोरखधंधो की कमी नहीं है| मित्तू कूचा निवासी अमित मिश्र शेयर बाजार में पैसा लगाने के चक्कर में लोहिया रोड स्थित शेयर बाजार की फ्रेंचाइजी धारक रोहन अग्रवाल, पार्टनर राम मोहन कनोजिया और काउंसलर कम कम्पूटर ओपेरटर कु० नीलम के बहकावे में लगभग तीन लाख की चपेट में आ गया| अदालत में दायर मुकदमे में अमित मिश्रा ने विपक्षियो पर जालसाजी, धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर कराया है| सुनवाई के बाद मामले में सत्यता प्रतीत होने की बात कहते हुए विद्वान न्यायाधीश अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने चार को अदालत में तलब किया है|

मामला गत वर्ष फरवरी 2011 में तब हुआ जब मित्तू कूचा निवासी अमित मिश्रा ने शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोची| अमित लोहिया रोड पर रोहन अग्रवाल से मिला जो कि राठी आनंद की शेयर कम्पनी का फ्रेंचाइजी था| रोहन ने अपने पार्टनर राम मोहन कनोजिया से मिलवाया| अमित के मुताबिक वो शेयर बाजार के बारे में कुछ भी नहीं जनता था| लिहाजा इन लोगो ने उसे कई स्कीमे समझाई और उससे अलग लग समय पर नगद व् चेक द्वारा लगभग तीन लाख ले लिए| इस दौरान शेयर का काम शुरू होने के लिए डी-मेट अकाउंट नहीं खुलवाया गया| जिससे अमित को संदेह हुआ कि वो ठगा गया है| अब तक अमित पूरी तरह जाल में फस चुका था| वो अपने पैसे वापस मांगने लगा| जिसे पहले तो कुछ समय बाद लौटाने का आश्वासन मिला लेकिन जब कई महीने बीत गए तो रोहन ने सख्त लहजे में पैसा मांगना शुरू किया तो अमित मिश्रा के मिताबिक उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी| बसपा सरकार की धौंस दिखाकर नीलम के हरिजन होने के कारण उसे हरिजन एक्ट में फस देने की भी धमकी दी गयी| इसकी शिकायत कोतवाली से लेकर एस पी फर्रुखाबाद तक से की गयी|

अमित के मुताबिक रोहन अग्रवाल एक बसपा विधायक का रिश्तेदार है जिसके कारण बसपा सरकार में उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई| जब भी वो पुलिस के पास जाता, रोहन की पैरवी हो जाती| अलबत्ता अमित ने थक हार कर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया| अदालत ने अभियुक्त रोहन अग्रवाल, कु० नीलम, राम मोहन कनोजिया व् आनंद राठी को धरा 406, 420, 504, 506, 418, 120बी आई पी सी के तहत एक सप्ताह के अन्दर पैरवी करने के आदेश पारित किये है|