ग्रामीणों ने की राजेपुर गेहूं क्रय केन्द्र पर तौल शुरू करवाने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में अब तक अधिकांश क्रय केन्द्रों पर बारदाना का अभाव, बजट का अभाव, भण्डारण हेतु जगह का अभाव जताकर किसानों को वापस किया जा रहा है। जिससे किसानों को मजबूरन अपना गेहूं आढ़तियों व बिचौलियों को बेचना पड़ रहा है। राजेपुर स्थित गेहूं क्रय केन्द्र पर बीते एक सप्ताह से गेहूं की तौल न होने से परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तौल शुरू करवाने की गुहार लगायी है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कहा कि शुरू से ही राजेपुर क्रय केन्द्र प्रभारी ने कभी बारदाना न होने, कभी कोटेदारों को राशन देने, कभी बजट न होने का बहाना बनाकर भोलेभाले किसानों को वापस कर दिया। क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद के इंतजार में किसानों के सभी घरेलू कार्य ठप पड़े हैं। किसान मानसिक व आर्थिक तंगी का शिकार हैं। केन्द्र प्रभारी के शोषण से किसान परेशान हो चुके हैं।

किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की कि जल्द ही राजेपुर गेहूं क्रय केन्द्र को शुरू करवाया जाये। जिससे उन लोगों का गेहूं खरीदा जा सके। इस अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्रीपाल सिंह सोमवंशी, सुरेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, राधेश्याम, पप्पू सिंह आदि मौजूद रहे।