आचार संहिता उल्लंघन करने वालों को बख्सा नहीं जायेगा: डीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बुलायी गयी चुनावी रणनीति को लेकर अधिकारियों की बैठक में जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने हिदायत दी कि आचार संहिता उल्लंघन करने वाले किसी भी प्रत्याशी को बख्सा नहीं जायेगा। उस पर तत्काल कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्ट्रेट सभागार में तकरीबन 11 बजे जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने एडीएम कमलेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति को लेकर बैठक की। जिसमें जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन को सख्त निर्देश दिये कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले किसी भी प्रत्याशी को न छोड़ा जाये। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने डीएम से कहा कि कुछ लोगों को आचार संहिता के उल्लंघन में नोटिस जारी किये गये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी सरकारी बिल्डिंग या खम्भों पर किसी भी तरह का होर्डिंग व पोस्टर नहीं लगेगा। जिलाधिकारी ने मतदान स्थल को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव के दौरान सभी कर्मचारी अपने-अपने मतदान स्थलों पर समय से पहुंचकर सारी कार्यवाही पूर्ण करें।