नाबालिग बच्चियों से यहां कराया जाता हैं धंधा

Uncategorized

मेरठ . उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने कबाड़ी बाजार इलाके में एक कोठे पर छापा मार कर 34 वेश्याओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापे के दौरान कोठे से छह लड़के भी पकड़े हैं। 34 लड़कियॉ में से 8 नेपाल, 03 राजस्थान, 01 गुजरात, 01 पश्चिम बंगाल, 01 बिहार, 01 सिक्किम व 6 उप्र से है। पूछताछ पर लड़कियों ने बताया कि उन्हें, उनके माता-पिता के नाम की जानकारी नहीं है। उनसे अवैध रूप से देह व्यापार कराया जा रहा था ।

मेरठ के एसएसपी के सत्यनारायण ने बताया कि इस तरह की शिकायतें मिल रही थी कि कबाड़ी बाजार में नाबालिग बच्चियों से वेश्यावृत्ति कराई जा रही है। छापेमारी में एनजीओ चाइल्ड वूमेन वेलफेयर ने पुलिस की मदद की। एसएसपी के अनुसार पकड़ी गई लड़कियों में अधिकांश नाबालिग है।