फर्रुखाबाद: नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन भी अध्यक्ष पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया। सदस्य पद के लिए मात्र पांच उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। नगर क्षेत्र से अध्यक्ष पद की दावेदार दमयंती सिंह सहित कुल 6 उम्मीदवारों ने पर्चे खरीदे।
धीरे-धीरे नगर पालिका चुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रहीं हैं। राजनैतिक दलों की खींचातानी के चलते अभी तक किसी भी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं कराया है। मात्र पांच सदस्यों नसीर अहमद पुत्र सुल्तान अहमद निवासी पुराना कोटा पार्चा बार्ड संख्या 34, महेश पुत्र अब्बू हसन निवासी नुनहाई बार्ड संख्या 34, सुरेश पुत्र किशन प्रसाद निवासी गढ़ी कोहना बार्ड संख्या 26, सुब्रत शाक्य पुत्र राम रतन बार्ड संख्या 26, राजेश सिंह पुत्र पदम सिंह बार्ड संख्या 13 से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नगर क्षेत्र से अध्यक्ष पद के लिए दमयंन्ती पत्नी विजय सिंह ने चार सेट फार्म खरीदे। रामवती पत्नी सत्यप्रकाश, गुड्डी बेगम पत्नी असलम ने भी अध्यक्ष पद के लिए पर्चे खरीदे। नगर क्षेत्र से सदस्य पद के लिए मंगलवार को कुल 132 नामांकन पत्र खरीदे गये।
नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के अध्यक्ष पद के लिए गंगा देवी पत्नी अमर सिंह, प्रभादेवी पत्नी आशाराम, पिंकी पत्नी सरजू सिंह, मीनादेवी पत्नी बालगोविंद, बबलेश कुमारी पत्नी नागेन्द्र, भारती पत्नी सत्यनरायन, पूनम पत्नी गंगा प्रसाद, चन्दवी सिद्दीकी पत्नी शंखी रहमानी, रिहाना सिद्दीकी पुत्री शखी रहमानी सहित कुल 15 फार्म खरीदे गये। मोहम्मदाबाद से सदस्य पद के लिए कुल 7 नामांकन पत्र खरीदे गये।
नगर पंचायत कमालगंज के अध्यक्ष पद के लिए कुल चार नामांकन पत्र खरीदे गये वहीं सभासद पद के लिए 20 नामांकन पत्र खरीदे गये। कमालगंज व मोहम्मदाबाद के लिए कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।