राजीव गांधी की पुण्‍य तिथि पर आतंकवाद का डटकर विरोध करने का संकल्‍प

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आज ही के दिन आतंकवादियों ने एक आत्‍मघाती हमले में भारत के लोकप्रिय नेता राजीव गांधी की निर्मम हत्‍या कर दी थी। इसी संदर्भ में पूरे देश में 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने की परंपरा है। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई।
[bannergarden id=”8″]SPपुलिस अधीक्षक जोगेंद्र सिंह ने शपथ में कहा कि ‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलाता की परंपरा में दृढ विश्‍वास रखते हैं, तथा निष्‍ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानवजाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन के मूल्‍यों को खतरा पहंचाने वाली और विघटनकारी शक्‍तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं।