नकल करते पकड़ी गई मंत्री शंख लाल मांझी की बेटी

Uncategorized

21_02_2015-shankh_lal_manjhiलखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के नकल अभियान में प्रदेश के एक मंत्री की पुत्री भी शामिल हो गई है। परीक्षा शुरू हुए अभी तीन दिन ही हुए हैं लेकिन नकलचियों की संख्या तीन सौ से भी अधिक की हो गई है।

संतकबीर नगर जिले में आज सुंदर देवी कन्या इंटर कालेज मे इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रही रही परिवार कल्याण एवं स्वास्थ राज्य मंत्री शंखलाल मांझी की बेटी अंकिता मांझी को नकल करते पकड़ा गया है। अंकिता को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचल टीम ने पकड़ा। इस टीम ने अंकिता को मौके पर ही रेस्टीकेट कर दिया।