मुख्यमंत्री स्टाइल में डीएम भी चढ़ गये गेंहू खरीद केंद्र के कांटे पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथु कुमार स्वामी ने जनपद में गेहूं क्रय केन्द्रों पर छापेमारी कर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कांटों को चेक कर किसानों से उनकी समस्यायें पूछी।  जिलाधिकारी की सूचना पहले से ही केन्द्र प्रभारियों को मिल जाने के कारण केन्द्रों पर कोई अनियमितता नहीं मिली। डीएम ने कांटों पर खुद का बजन कर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मोहम्मदाबाद से लौटते समय गैसिंगपुर गैस प्लांट व हवाई पट्टी का भी निरीक्षण किया।

मोहम्मदाबाद मण्डी पहुंचे जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने इलेक्ट्रानिक कांटे का परीक्षण स्वयं अपना बजन तौलकर किया। उन्होंने केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों से पूंछा कि कितना कुंटल गेंहू प्रति किसान खरीद रहे हो तो बताया गया कि एक बीघा की जोत पर ढाई कुंटल गेंहूँ क्रय का मानक है।

डीएम ने केन्द्र पर मौजूद किसान से पूछा कि तुम्हारा गेहूं किस भाव खरीदा गया तो किसान ने बताया कि १२८५ रुपये प्रति कुंटल की दर से उससे गेंहूँ क्रय किया गया है।  जिलाधिकारी ने अन्य कृषकों से भी गेंहूं की खरीददारी के बारे में जानकारी ली । जिलाधिकारी ने मंडी स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित किसानों से कहा कि मानक के अनुसार अपने गेंहूं की तौल कराएं।  यदि कोई दलाली की बात करे तो उसकी शिकायत तत्काल करें।

इससे पूर्व उन्होंने किसान सेवा सहकारी समिति सकबाई के गेंहूं क्रय केंद्र का जायजा लिया और वहां भी काटा इत्यादि चेक किया। गेहूं क्रय केन्द्रों के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने  हवाई पट्टी सकबाई पहुंचकर वहां निर्मित कक्षों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि १२२७ मीटर लम्बी हवाई पट्टी है।  जिलाधिकारी ने गैसिंग्पुर स्थित गैस प्लांट का भी चलते_चलते निरीक्षण किया। प्लांट मैनेजर जौहरी ने प्लांट के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।