प्रेरक चयन में गड़बड़ी पर जिला समन्वयक के निलंबन के निर्देश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व समस्त एबीएसए, जिला समन्वयकों की बैठक ली। बैठक के दौरान भवन निर्माण में गड़बड़ी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सभी एबीएसए की जमकर क्लास लगायी वहीं प्रेरक चयन की भारी अनियमितताओं के चलते जिला समन्वयक सुनील आर्या के निलंबित किये जाने के निर्देश दिये।

जनपद में लगातार मिल रहीं भवन निर्माण में गड़बड़ियों, प्रेरक चयन में धंाधली सहित एमडीएम की शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में बैठक बुलायी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की क्लास लगाते हुए कहा कि सभी नये बने भवनों का स्थलीय निरीक्षण करिये और उनकी स्थलीय रिपोर्ट दीजिए। इसके बाद बैठक में मौजूद जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता सुनील आर्या से प्रेरक चयन के सम्बंध में जानकारी ली। सुनील आर्या के संतुष्ट जनक जबाव न दे पाने से गुस्साये जिलाधिकारी ने सुनील आर्या के निलंबन के आदेश दिये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भवन निर्माण व शिक्षा से सम्बंधित किसी भी योजना में लापरवाही बरतने वाले को बख्सा नहीं जायेगा। जिससे आप लोग ठीक से कार्य करें।

बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल, एबीएसए सुनील वर्मा, प्रवीन शुक्ला आदि मौजूद रहे।