बाइकों की आमने सामने भिड़न्त में एक की मौत, दो सिपाहियों सहित तीन घायल

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के खुदागंज व कमालगंज के बीच में कतरौली पट्टी के पास दो बाइकों की आमने सामने भिडन्त हो गयी। भिडन्त में फर्रुखाबाद के मोहल्ला कछियाना निवासी एक युवक की मौत हो गयी व उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में दूसरी बाइक पर सवार दो सिपाही भी घायल हो गये है। सिपाही कन्नौज जनपद में तैनात बताये गये हैं।

स्पलेंडर बाइक संख्या यूपी 76एन 5238 पर सिपाही राशिद व पुष्पेन्द्र सवार होकर कमालगंज से गुरसहायगंज जा रहे थे तभी गुरसहायगंज की तरफ से सीडी डॉन बाइक संख्या यूपी 76एल 8299 आ रहे थे। अचानक दोनो बाइकों की कतरौली पट्टी के पास आमने सामने भिडन्त हो गयी। बाइकों की भिडन्त में युवक राकेश निवासी मोहल्ला कछियाना, फर्रुखाबाद की मौके पर ही मौत हो गयी। उसका साथी नरेन्द्र बाल्मीक निवासी कछियाना मोहल्ला फर्रुखाबाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल नरेन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज में भर्ती कराया गया है। युवकों की बाइक से ताड़ी की बोतल भी मिली है।

बाइक भिडन्त में घायल दोनो सिपाहियों राशिद व पुष्पेन्द्र को कमालगंज थाने से बुलेरो संख्या  यूपी 77 जे 5178 से कहीं भेजा गया है। वहीं पुलिस ने अब तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। सिपाही कन्नौज जनपद में तैनात बताये गये हैं। जोकि अपने घर फर्रुखाबाद आ रहे थे।

 

 

पेड़ से टकराकर नशेड़ी बाइक सवार घायल
फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम अलीगढ़ निवासी रामप्रकाश पुत्र चेतराम नशे की हालत में कमालगंज से फतेहगढ़ जा रहे थे। तभी बघार नाले के पास बाइक पेड़ से टकरा जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रामप्रकाश को सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज में भर्ती कराया गया है। वहीं रामप्रकाश की बाइक से ताड़ी की बोतल भी प्राप्त हुई है।