कोटेदार के विरुद्व कार्यवाही न होने से ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

फर्रुखाबाद : विकासखण्ड राजेपुर क्षेत्र के दहलिया निवासी ग्रामीणों ने बीते दिनों कालाबाजारी के लिए राशन ले जाते पकड़े गये कोटेदार के विरुद्व कोई कार्यवाही न किये जाने के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

सौंपे गये ज्ञापन में दहलिया के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से मांग की है कि कोटा धांधली व राशन कालाबाजारी की सूचना पर तहसीलदार द्वारा छापा मारा गया था। छापे में अवैध रूप से जमा राशन को पकड़ा गया था। जिसमें न तो आज तक कोई कार्यवाही कोटेदार के खिलाफ की गयी है और न ही ग्रामीणों को राशन वितरण कराया गया है।

ग्रामीणों ने कहा है कि बीते कई माह से उनको राशन नहीं मिलने से काफी परेशान हैं। वर्तमान में भ्रष्ट कोटेदार का कोटा निलंबित कर दूसरे कोटेदार को नियुक्त कर राशन वितरण कराया जाये। ज्ञापन देने वालों में नन्हें, नरेश, मनोज, रामबेटी, मुनेश्वर, विमल कुमार, मेवाराम, रामनिवास, बृजेश कुमार, दिनेश प्रताप, उपेन्द्र सिंह, विनय कुमार, चन्द्रवती, राजवेटी, रीतादेवी, नीलम, फूलमती, स्वदेश सिंह, पार्वती, मुन्नीदेवी आदि शामिल रहे।

 

तीन दिन बाद फूड इंस्पेक्टर ने दूसरे कोटेदार के सुपुर्द किया राशन

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम मोहरिकापुर निवासी कोटेदार जितेन्द्र सिंह पुत्र लालमन का बिकने जा रहे गेहूं को बीते दिन पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। जिसकी जांच के लिए थाना पहुंचे फूड इंस्पेक्टर की खबर लगते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों में चर्चा रही कि डीएम का छापा पड़ने वाला है। जिससे सभी ने अपनी-अपनी दुकानें दोपहर बाद बंद कर दीं।
फूड इंस्पेक्टर मुन्ना सिंह गौर मोहरिकापुर निवासी कोटेदार के पकड़े गये गेहूं व चावल की जांच करने कोतवाली मोहम्मदाबाद पहुंचे। जहां पर उन्होंने पकड़े गये राशन की जांच की। उन्होंने साढ़े चार कुन्तल चीनी जोकि 6 पैकिटों में भरी थी व  17 पैकिट चावल, 9 पैकिट गेहूं जो सरकारी पैकिट में भरे थे। 10 पैकिट गैर सरकारी पैकिट में थे। सभी को मोहम्मदाबाद के कोटेदार नीरज कौशल को सुपुर्द कर दिये।

वहीं मोहरिकापुर निवासी ग्रामीण संजीव पुत्र बादशाह व चंदन पुत्र रामसहाय निवासी मोहरिकापुर का कहना है कि कुछ पैकिट उनके खुद के हैं। वह उन पैकिटों को बाजार में बेचने के लिए लाये थे। लेकिन फूड इंस्पेक्टर ने सभी पैकिट नीरज कौशल को सुपुर्द कर दिये।

इधर मोहम्मदाबाद कस्बे में किसी ने यह अफवाह फैला दी कि जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी अभी किराना की दुकानों पर छापा मारने वाले हैं। छापे के भय से सभी किराना स्टोर मालिकों ने दोपहर बाद अपनी-अपनी दुकानें  बंद कर दीं। पूरे दिन छापे के भय से व्यापारी सहमे रहे व दुकानें बंद रखीं।