कमालगंज में सिटी मजिस्ट्रेट का छापा, 9 टिन नकली रिफाइंड सीज

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): बीते दिन फर्रुखाबाद शहर में चलाये गये मिलावट खोरों को पकड़ने के अभियान के बाद आस पास के कस्बा क्षेत्रों के व्यापारियों ने अपने यहां से नकली तेल इत्यादि इधर उधर कर दिया। लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा को भारी मात्रा में नकली रिफाइंड तेल होने की सूचना पर कमालगंज में रोहित किराना स्टोर पर छापा मारा। छापामारी के दौरान किराना स्टोर से 9 टीन नकली रसोई ब्रांड बरामद किया गया। जिसको सिटी मजिस्ट्रेट ने सीज करवा दिया।

भारी मात्रा में नकली रिफाइंड तेल रखे होने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा ने खाद्य निरीक्षक झंकार सिंह, मानसिंह निरंजन के साथ कमालगंज मुख्य बाजार स्थित गुड्डन गुप्ता के किराना स्टोर पर छापा मारा। छापेमार कार्यवाही में किराना स्टोर से रसोई ब्रांड के 9 टीन रिफाइंड तेल के बरामद किये गये। जिनका सेम्पुल भरवाकर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीन सीज करवा दिये।

इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट अपने दल बल के साथ मुख्य बाजार स्थित इस्लामुद्दीन के स्पेलर पर पहुंचे। जहां पर केमिकल से तेल तैयार करने की उन्हें पहले से सूचना मिली थी। लेकिन छापेमारी के दौरान विक्री के लिए रखे सरसों के तेल के अलावा कुछ नहीं मिला। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने सरसों के तेल के नमूने भरवा लिये।
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा ने बताया कि कमालगंज में नकली तेल बनाने का काम होने का अंदाजा इसी से लगया जा सकता है कि व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में खाली स्थान पड़ा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि उस स्थान पर पहले कुछ रखा रहा हो। शायद बीते दिन फर्रुखाबाद शहर में चलायी गयी छापेमार कार्यवाही के बाद कस्बा क्षेत्रों के व्यापारियों ने अपने-अपने कारोबार को समेट दिया है।
वहीं उन्होंने कहा कि कमालगंज मे भारी मात्रा में बूंदी बनाने की जानकारी मिली है। ऐसे नकली बूंदी व पॉम आयल से रिफांइड तेल तैयार करने वालों को बख्सा नहीं जायेगा। काला कारोबार करने वाले व्यापारियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार किया जायेगा।