फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हथियापुर के ग्राम बाबरपुर निवासी 30 वर्षीय असलम पुत्र निजाकत उल्ला के घर में चूल्हे की चिंगारी से अचानक भीषण आग लग गयी। आग लगने से असलम की पत्नी व बच्चों सहित पांच लोग आग से झुलस गये।
घायल असलम के परिजनों के अनुसार असलम के परिवार के सभी लोग खाना खाकर घर के अंदर सो गये। लेकिन चूल्हे पर बनाये गये खाने के बाद चूल्हे की आग को पानी डालकर ठंडा नहीं किया गया। अचानक हवा के झोके से उठी चिंगारी ने छप्पर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। फिर क्या था, देखते ही देखते आग की कई मीटर ऊंची लपटें उठने लगीं और असलम का परिवार घर के अंदर ही फस गया। अंदर से चीख पुकार की आवाज होते ही गांव वालों के तो रोयें खड़े हो गये।
एक बार तो ग्रामीणों को अंदेशा हुआ कि अब शायद यह पूरा परिवार आग की लपटों में झुलसकर दम तोड़ देगा। क्योंकि घर से बाहर आने का कोई रास्ता नहीं था। मुख्य द्वार के आगे जलता हुआ छप्पर गिर गया था। ग्रामीणों ने किसी तरह से दीवार तोड़कर असलम के परिजनों को निकाला। जिसमें असलम के साथ उसकी पत्नी 28 वर्षीय साजिया, 50 वर्षीय मां अनीशा पत्नी स्व0 निजाकत उल्ला, 6 वर्षीय पुत्री इल्मा व 9 वर्षीय भांजी सलोनी गंभीर रूप से झुलस गये।
इसी दौरान आग ने असलम के पड़ोसी रियाज मोहम्मद, बबलू, रहीश, गुड्डू, मुन्ना आदि के मकान भी जलकर राख हो गये। असलम सहित सभी भाई कारचोब का काम करते हैं। सभी के घरों में कारचोब का सामान रखा था। आग से लाखों रुपये का कारचोब का सामान, कुन्तलों गेहूं व अन्य सामान के अलावा कुछ नगदी भी जलने की सूचना मिली है। सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह से मशक्कत करके आग पर काबू पाया। घटना पर तहसीलदार इस्लाम चौधरी व पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी।