सत्ता की हनक में अवैद्य खनन ज़ोरों पर

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : अवैध मिटटी खनन को लेकर प्रशासन हाय तौबा तो कर रहा है लेकिन सत्ता के चंद पैरेदारों के सामने नस्तमस्तक हो जाता है ऐसी घटनाये रोज मर्रा की है। गुरुवार को अवैध मिटटी खनन की पांच ट्रैक्टर ट्रालियां पकड़ी गयी। सत्ता के पहरेदारों के समने पकड़ी गई ट्रालियां बाद में छोड़ दी गयी।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम न्यामतपुर ढिलावली के पास एक प्राइवेट स्कूल में निर्माण चल रहा था जिसमें मिट्टी भराव का कार्य हो रहा है। अवैध रूप से मिट्टी के ट्रेक्क्टरों की ट्रालियां धड़ाधड़ स्कूल में जा रही थी। इसी बीच खनन अधिकारी वाइ एन राम ने मौके पर पहुंच कर अवैध मिट्टी खनन को रूकवा दिया तथा पांच ट्रालियां मौके से पकड़ ली। ट्रालियों को लेकर जैसे ही कोतवाली कायमगंज के लिये चले वैसे ही सत्ता के बाहुबली पहरेदार कहे जाने वाले नेताओं ने अपनी धमक और चमक दिखाना शुरू किया तथा अपनी धमक से चार ट्रालियां स्कूल के पास छुडा ली। एक ट्राली सुकेन्द्र पुत्र गंगासिंह निवासी मझोला को अपने साथ लेकर कोतवाली तक खनन अधिकारी लाये परंतु कोतवाली के बाहर ही सुकेन्द्र ट्रैक्टर सहित छोड़ दिया गया।

इस सम्बन्ध में जब मीड़ियाकर्मियों  ने खनन अधिकारी वाई एन राम से पूछा तो उन्होने बताया कि यह ट्राली अपने घर पर लेजा रहा है। यह मिटटी अवैध मिट्टी खनन की नही है। यह मिटटी फावड़े से खोदी गई है। यह बात कहकर खनन अधिकारी ने पल्ला झाड़ लिया।