फर्रुखाबाद: सदर विधानसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद में सम्मलित विकासखण्ड कमालगंज की ग्राम पंचायत सितौली के मजरा गढा़खेरा ग्राम में संचालित प्राथमिक विद्यालय में दो लाख एक हजार की धनराशि से निर्मित अतिरिक्त कक्षाकक्ष का निर्माण भवन प्रभारी प्रधानाध्यापक वेदप्रकाश मिश्रा द्वारा कराया गया था। एक माह पूर्व कक्षा कक्ष की छत का लेंटर गिर गया था। ग्राम वासियों द्वारा जिलाधिकारी से की गयी शिकायत पर बीएसए फर्रुखाबाद द्वारा पुनः लेंटर डालने के निर्देश दिये गये थे। भवन प्रभारी द्वारा कक्षा कक्ष की पुनः छत का लेंटर न डालकर लेंटर का पैच वर्क जोड़कर कक्षा कक्ष में ताला डाल दिया गया है। जिला समन्वयक निर्माण राजीव त्रिपाठी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कमालगंज सुमित वर्मा द्वारा कक्षा कक्ष का स्थलीय जांच कर पुनः लेंटर डालने के निर्देशों की अवहेलना करने की रिपोर्ट पर भवन प्रभारी प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया गया है।
प्राथमिक विद्यालय गढ़ाखेरा में शिक्षक छात्र संख्या अनुपात पर 2011-12 में दो लाख एक हजार की धनराशि का अतिरिक्त कक्षाकक्ष स्वीकृत किया गया था। जिसका निर्माण ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक द्वारा कराया जाना था। कक्षा कक्ष निर्माण की नींव से लेकर छत के लेंटर निर्माण तक अमानक भवन निर्माण सामग्री के प्रयोग होने, सीमेंट एवं कंकरीट की मात्रा कम कर बालू के अधिक प्रयोग होने से कक्षा कक्ष की छत झूला खोलते समय एक माह पूर्व बीच से गिर गयी थी। लेंटर गिरने की शिकायत ग्राम वासियों द्वारा जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गयी थी। लेंटर गिरने की स्थलीय जांच जिला समन्वयक निर्माण एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कमालगंज द्वारा कर अतिरिक्त कक्षा कक्ष का लेंटर पुनः डालने के आदेश दिये गये थे। लेकिन भवन प्रभारी द्वारा छत के बीच में से टूटे लेंटर का पैच वर्क जोड़कर कार्य करा देने पर पुनः जिलाधिकारी से हुई शिकायत पर भवन प्रभारी प्रधानाध्यापक वेदप्रकाश मिश्रा को नोटिस जारी किया गया है।