फर्रुखाबाद : दो पत्नी वाले गुरू जी की दूसरी पत्नी ने जिलाधिकारी के जनता दर्शन में शिकायतीपत्र देकर अपने शिक्षक पति की सेवा समाप्ति की गुहार लगाई है। जनता दर्शन के दौरान डीएम को दिये गये प्रार्थना पत्र में सत्यवीर शाक्य सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलौली महबुल्लापुर विकास क्षेत्र बढ़पुर की दूसरी पत्नी अजिता शाक्य ने अपने पति के विरुद्ध शिक्षक तैनाती नियमावली का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई किये जाने की मांग की है। गुरू जी की दूसरी पत्नी कार्यवाही के सम्बंध में सूचना न मिलने पर राज्य सूचना आयोग में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। अजिता शाक्य ने सत्यवीर शाक्य के विरुद्ध बेसिक शिक्षा अधिकारी को 6 माह पूर्व के तहसील दिवस में शिकायत दी थी, इसका भी निस्तारण नहीं किया है।
थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव स्यानी निवासी सत्यवीर शाक्य की नियुक्ति शिक्षक पद पर मृतक आश्रित कोटे में वर्ष 1994 में हुई थी। वर्ष 1994 में भी शिक्षक सत्यवीर शाक्य ने अपना पहला विवाह प्रेमलता उर्फ प्रेमा पुत्री गयाप्रसाद निवासी ग्राम कठौली पोस्ट मिलावली, थाना कोतवाली देहात जनपद एटा से किया था। वर्ष 1994 से वर्ष 2009 तक सत्यवीर शाक्य एवं पहली पत्नी प्रेमलता उर्फ प्रेमा से संतान उत्पन्न न होने पर शिक्षक सत्यवीर शाक्य ने वंश वृद्वि के लिए दूसरा विवाह 5 जुलाई 2009 को अजिता शाक्य निवासी ग्राम नगला जैतपुर पोस्ट जैतपुर थाना जहानगंज के साथ पहली पत्नी को बिना तलाक दिये किया। सत्यवीर शाक्य द्वारा दूसरा विवाह करने पर पहली पत्नी प्रेमलता ने 14 सितम्बर 2009 को बीएसए फर्रुखाबाद को अपने शिक्षक पति द्वारा दूसरी शादी करने की शिकायत की।
पहली पत्नी की शिकायत पर शिक्षक पति सत्यवीर पर विभागीय कार्यवाही होने के डर से अपनी दूसरी पत्नी अजिता शाक्य को घर से निकाल दिया तथा शादी करने की बात ही झुठला दी। दूसरी पत्नी अजिता शाक्य ने अपने शिक्षक पति सत्यबीर शाक्य के विरुद्व बिना तलाक दिये दो विवाह करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं तहसील दिवस में 6 माह पूर्व प्रार्थनापत्र दिया था। जिनका आज तक निस्तारण नहीं किया गया। अपने शिक्षक पति पर कार्यवाही के सम्बंध में अजिता शाक्य ने बीएसए फर्रुखाबाद से आधा दर्जन सूचनायें मांगीं। सूचनायें न मिलने पर बीएसए फर्रुखाबाद के विरुद्व राज्य सूचना आयोग में मुकदमा कर दिया।
तहसील दिवस में दिये गये शिकायतीपत्र का 6 माह बाद भी निस्तारण न होने एवं बीएसए फर्रुखाबाद द्वारा सूचनायें न देने की शिकायत करते हुए अजिता शाक्य ने अपने शिक्षक पति सत्यबीर शाक्य के विरुद्व शिक्षक सेवा नियमावली का उल्लंघन कर पहली पत्नी प्रेमलता उर्फ प्रेमा के जीवित रहते हुए बिना तलाक लिए दूसरा विवाह प्रार्थिनी से करने पर अपने पति की सेवा समाप्ति की कार्यवाही के सम्बंध में जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थनापत्र दिया।