मोबाइल दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान राख

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद ) : थाना कमालगंज क्षेत्र के रेलवे रोड मेन बाजार स्थित चौरसिया टेलीकाम में बीती रात विद्युत के शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आग लगने से दुकान में रखा लगभग साढ़े तीन लाख का सामान जलकर राख हो गया।

कमालगंज के मोहल्ला जहरनगर निवासी दुकान मालिक अमित चौरसिया ने बताया कि उसकी दुकान में कई नये मोबाइल, टेलीविजन, दो कम्प्यूटर सहित लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का सामान रखा था सभी जलकर राख हो गया।
उन्होंने बताया कि वह बीते दिन रोजाना की भांति लगभग 7 बजे दुकान बंद कर अपने घर मोहल्ला जवाहरनगर चले गये। पड़ोसी दुकान मालिक अक्की दुबे ने रात में चार बजे मोबाइल पर सूचना दी कि आपकी दुकान से धुआं निकल रहा है।
यह सुन आनन फानन में दुकान में आकर देखा तो सारा सामान जलकर राख हो चुका था व दुकान से प्लास्टिक इत्यादि पिघलकर निकल रही थी। लोगों ने  आइडिया लगाया है कि आग की घटना विद्युत तारों में शार्ट सर्किट से हुई होगी। अमित चौरसिया ने थाना कमालगंज में सूचना दी है। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल संजू मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया व आग में नुकसान हुए सामान का आकलन किया।