एसडीएम से वार्ता के बाद भी सर्वोदय मण्डल का अनशन जारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तीसरे दिन भी रोज की भांति सुबह हवन पूजन कर अनशन जारी रखा। गुरुवार की शाम को एसडीएम सदर के मौखिक आश्वासन के बाद भी अनशन समाप्त नहीं किया गया। अनशन कारियों की हौसला बढ़ाने के लिए कई संगठनों ने भी अपना समर्थन दे दिया।

जिला सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं ने 16 मई से कलेक्ट्रेट परिसर में 15 सूत्रीय जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर अनशन शुरू किया था। जिसमें आज शुक्रवार को राधेश्याम वर्मा, कृष्णकुमार शुक्ला, सुनील उपाध्याय, ग्रीशचन्द्र शर्मा सहित 10 लोग आमरण अनशन पर बैठे। वहीं बब्बन राम, अतुल शर्मा, ओमप्रकाश पाठक, रामबढ़ई यादव, अनिल कुमार सिंह, राममूरत, शिव प्रसाद सहित 12 लोग क्रकि अनशन पर बैठे हैं।

वहीं बीते दिन 6 बजे एसडीएम सदर ने आंदोलनकारियों से बात कर उनकी समस्यायें निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया लेकिन फिर भी आंदोलनकारी त्वरित निस्तारण की मांग पर अड़े रहे।

शुक्रवार को सामूहिक यज्ञ के साथ अनशन शुरू हुआ, यज्ञ में डा0 सुबोध वर्मा, अतुल शर्मा, सुजीत अवस्थी, गयाप्रसाद आर्य, द्वारिका प्रसाद, चन्द्रपाल वर्मा, राजा खान, नीरज वर्मा, देवकी नंदन, रमेशचन्द्र गुप्ता, उदयबीर, रतीराम, वैद्य वीरेन्द्र आर्य, शिव कुमार कटियार, मौलाना हामिद भाई ओमप्रकाश, श्यामपाल यादव, मुन्नालाल, यदुनंदनलाल गोस्वामी, कृष्ण मुरारी आदि ने हवन में आहुति डाली।

उसके बाद सभी ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को सौंपा। ज्ञापन में अन्ना हजारे के काफिले पर नागपुर में किये गये हमले की निंदा की गयी। कहा गया कि ऐसे कृत्य लोकतंत्र में कलंक हैं। अन्ना जी का आंदोलन समाज एवं राष्ट्र हित में है। केन्द्र सरकार को ऐसे कृत्यों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।