डीएम की मौजूदगी में आये 94 शिकायतीपत्रों में मात्र 4 का मौके पर निस्तारण

Uncategorized

FARRUKHABAD : तहसील कायमगंज में जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में हुए तहसील दिवस में आये 94 प्रार्थनापत्रों में मात्र 4 का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। जिलाधिकारी ने गांवों में विद्युत न आने व चकबंदी जैसे मामलों को गंभीरता से लेकर सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कायमगंज क्षेत्र के गांव घमघमा निवासी अहिवरन सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह की ससुराल कायमगंज नगर के  सटे गांव घसिया चिलौली निवासी स्व०फकीरेलाल के यहां है। जहां उनकी पत्नी श्यामादेवी को पिता की मृत्यु के बाद उसे वहां की अचल सम्पत्ति मिली है। जहां गिर्द कानूनगो व लेखपाल तथा सिक्रेटरी द्वारा उक्त जगह की पैमाइश तथा मेड़बंदी होनी थी। जिस पर धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे खेत की मेड़ पर क्यों मेड़बंदी हो रही है। इस पर उक्त लोग बिगड़ गये और मुझसे हाथापाई करने लगे। धीरेन्द्र अपनी फरियाद लेकर तहसील सभागार में लगे तहसीलदिवस में जिलाधिकारी पवन कुमार से की। जहां पर मौके पर गिर्द कानूनगो को तलब किया और हिदायत दी कि भविष्य में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं मौके पर जाकर पुन:उसकी पैमाइश करने का निर्देश दिया।

तहसील दिवस में शमसाबाद ब्लाक के ग्राम शरीफपुर छिछनी के अबधेश,विश्राम,तनवीर,प्रेमकमल तथा मटरू आदि ग्रामीणों ने तहसील दिवस में प्रार्थनापत्र दिया जिसमें आरोप लगाया गया कि गांव के प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से पट्टा आंवटन सूची में नावालिग व बहार के लोगों के नाम दर्ज कर लिए हैं। जिसे मौके पर जांच कराई गई। तो पाया कि शिकायत भ्रामक पायी गई। तहसील दिवस में संजय कुमार अग्रवाल पुत्र श्रीहरेराम अग्रवाल निवासी पृथ्वीदरवाजा रेलवे रोड कायमगंज ने जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित एक शिकायतीपत्र दिया जिसमें आरोप लगाया कि चिलौलीपठान की मिश्रित सीमा पर खाली पड़ी भूमि को पड़ोसी कब्जेदार द्वारा बेच लेने व सम्बन्धि भूमि गाटा संख्या १७१ खाता संख्या ४२०पैमाइश करवाने की शिकायत की।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

लेखपाल रवीवर्मा ने पैमाइश करने का वादा किया किन्तु पैमाइश के नाम पर लीपापोती कर दी। जिसकी शिकायत १२ अगस्त को उपजिलाधिकारी के समक्ष गया जहां उन्होंने पैमाइश करवाने का प्रत्यावेदन लेने से इंकार कर दिया। जबकि वार्ड न० १६ नेहरू नगर की सभासद श्यामादेवी ने १५ जून को नगरपालिका कायमगंज में अतिक्रमण हटवाने की शिकायत नगरपालिका से की थी। इन शिकायतों के बावजूद प्रभावी कार्यवाही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नहीं की गई।

तहसीलदिवस में पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्रसिंह,मुख्यविकास अधिकारी सुभाषचन्द्र,मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार,श्रीवास्तव,उपजिलाधिकारी बीडीवर्मा,तहसीलदार रामजी,क्षेत्राधिकारी एके रावत व अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।