फर्रुखाबाद: सर्वोदय मण्डल को दूसरे दिन वानाकस, सर्वोदय मित्र मण्डल व पतंजलि योग समिति सहित अन्य सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल जाने से अनशनकारियों में और भी जान पड़ गयी है। कार्यकर्ता सीडीपीओ के स्थानांतरण सहित 11 मांगों को मनवाने के लिए अड़े हैं। वहीं प्रशासन की तरफ से अब तक अनशन कर रहे कार्यकर्ताओं की तरफ नजर तक उठाकर नहीं देखा गया।
अनशनकारियों की मांग है कि सीडीपीओ कमलेश कुमारी की मूल तैनाती कायमगंज में है और कार्य बढ़पुर ब्लाक में कर रही हैं। जिला प्रशासन उनके खिलाफ की गयी शिकायत के बावजूद लापरवाही बरत रहा है। जिससे सीडीपीओ को स्थानांतरित किया जाये व दोषी पाये जाने पर कार्यवाही भी की जाये। सत्याग्रहियों की मांग है कि विद्युत शवदाह गृह बनवाया जाये, कुकिंग गैस समस्या का सर्वमान्य हल किया जाये, गांधी आश्रम प्रकरण में एफआईआर के आधार पर गिरफ्तारी की जाये व 80 हजार रुपये की वसूली की जाये। शहर में फागिंग मशीन चलवायी जाये। जसमई दरवाजा पुठरी मंदिर मार्ग पर गंदे नाले को सड़क पर बहने से रोका जाये। जटवारा जदीद में गंदे नाले की दीवार बनायी जाये। गलत रखे ट्रांसफार्मरों को हटवाया जाये। शहर में दिन में जलने वाली विद्युत अपव्यय को भी रोका जाये। पेयजल व्यवस्था दुरुस्त की जाये आदि मांगें सम्मलित हैं।
इस अवसर पर सर्वोदय मण्डल के मंत्री लक्ष्मण सिंह, दिवाकरनंद दुबे, अतुल शर्मा, बजरंग बहादुर सिंह, देवकीनंदन गंगवार, वैद्य वीरेन्द्र कुमार आर्य आदि मौजूद रहे।