सर कटी लाश जरदोजी व्यापारी की होने का शक

Uncategorized

mauut 4फर्रुखाबाद: सर कटी लाश सुबह बरामद होने से सनसनी फैलगयी थी लाश के पास से मिली थी| जेएनआई पे खबर प्रकाशित होने के बाद जयपुर में कुछ लोगो ने लाश गौहर अली पुत्र मुन्ना अली की बतायी गयी है|
खबर के बाद जयपुर से मुन्ना अली ने थाने में फोन पर सम्पर्क भी किया है और लाश उसके बेटे की होने का दावा किया है| जानकारी मिली है की गौहर अली उर्फ़ आरीफ का जयपुर में ही दरदोजी का कारखाना है| वह कन्नौज जनपद के सौरिख राजेपुर का निवासी बताया गया है| वर्ष 2001 में वह परिवार के साथ जयपुर गया था और कारोबार शुरू किया था|
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताविक गौहर अली उर्फ़ आरिफ जयपुर से शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटकपुरा निवासी जावेद के घर बीते शुक्रवार को आकर रुका था | जावेद कुछ दिनों पहले गौहर अली के जयपुर के कारखाने में कारीगरी करता था| गौहर के कुछ पैसे भी जावेद पर उधार थे| जयपुर से आ रहे मुन्ना अली ने बताया की बीते रविवार को शाम 6 बजे तक गौहर से बात हुई| उन्होंने गौहर के कारीगर जावेद पर शक जताया है|
थानाध्यक्ष राघवन कुमार सिंह ने बताया की फ़िलहाल अब घटना का खुलासा परिजनों के आने पर ही हो पायेगा परिजन जब शव की शिनाख्त कर लेगे तभी आगे की कार्यवाही की जाएगी|