खरीदकर लाई गई महिला को एसडीएम ने वापस उड़ीसा भेजा

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : क्षेत्र में उड़ीसा और बिहार के गरीब परिवारों से युवतियां खरीद कर लाने और घर बसाने का धंधा काफी समय से चल रहा है। ऐसे ही लाई गयी एक महिला को 8 माह पूर्व लावारिस हालत में पकड़ा था। पकड़ी गई युवती भाषा किसी की भी समझ में नही आती हैं।

महिला को कुआखेड़ा का एक व्यक्ति लाया था और कुछ दिन बाद उसको लावारिस हालत में भटकने के लिये मार्ग में छोड़ दिया था।  पुलिस ने उस समय इस महिला को नारी निकेतन इटावा में दाखिल करा दिया था। जहां उसकी मानसिक दशा खराब होने के कारण यह युवती उस समय अपना पता निशान नही बता पा रही थी। अब जब उसके घर का पता चल गया है तो  पुलिस को लेकर उसका वेरी फिकेशन कराने के लिये उसे उपजिलाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। ताकि उसको उसके मूल निवास पर पहुंचाया जा सके। युवती ने अपना नाम जोशना पुत्री भीमा निवासी कुंड़ा भोनिया जनपद ख्योरा बालेसुर उड़ीसा बताया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला को उसके मूल निवास भेज दिया जायेगा।