निकाय चुनाव : मतदान से 48 घंटे पूर्व बाहरी लोगों को छोड़ना होगा जिला

Uncategorized

अगर आप मतदाता नहीं है तो निकाय चुनाव में घर से बाहर निकलने पर परेशानी हो सकती है। आपको किसी भी अधिकारी को यह बताना पड़ सकता है कि आप जिले के रहने वाले हैं तो मतदाता क्यों नहीं है। अगर दूसरे जिले के रहने वाले हैं तो बेशक मुश्किल में पड़ सकते हैं।

निकाय चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। पहली बार ऐसा होगा कि जो मतदाता नहीं है, वह जिले में नहीं रहेगा। अगर किसी के घर में मतदाता है तो वह किसी अधिकारी के पूछने पर यह बता सकता है कि वह जिले का रहने वाला है और उसके यहां मतदाता है। किन्हीं कारणों से उसका मतदान पहचान पत्र नहीं बन सका है, लेकिन दूसरे जिले का अगर कोई रहने वाला है और वह पकड़ा गया तो वह काफी परेशानी में पड़ सकता है। राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने साफ किया है कि बाहरी लोगों पर खासतौर पर शिकंजा कसा जाएगा। 48 घंटे के पहले ऐसे लोगों को जिले से बाहर निकला जाएगा।