क्षेत्रीय अपराधियों का रिकार्ड न मिलने पर नपेंगे बीट सिपाही

Uncategorized

फर्रुखाबाद: क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह ने मंगलवार को कोतवाली फतेहगढ़ में कोतवाली प्रभारी के साथ मिलकर सिपाहियों की क्लास ली। जिसमें उन्होंने फतेहगढ़ कोतवाली से सम्बंधित सभी सिपाहियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सिपाही अपने-अपने क्षेत्र के अपराधियों की जांच कर डायरी में अंकित करें।

क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार ने फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी रूम सिंह यादव के साथ तकरीबन दो दर्जन सिपाहियों को उनकी ड्यूटी याद दिलायी। सीओ सिटी ने सिपाहियों से कहा कि अगर सिपाही पूरे कर्तव्य निष्ठा से मेहनत करे और अपने हुनर के चलते सीओ की बराबरी कर सकता है। उन्होंने पिकेट ड्यूटी पर तैनात होने वाले सिपाहियों से कहा कि रात्रि ड्यूटी में निकलने वाले हर व्यक्ति की जांच कड़ाई से की जाये।

अगर ये सारी प्रक्रियायें हम लोग सही से पूरी करें तो अपराध को खत्म तो नहीं किया जा सकता वल्कि 99 प्रतिशत तक रोका जा सकता है। सीओ सिटी ने कहा कि अगर आकस्मिक जांच के दौरान किसी भी सिपाही के पास क्षेत्रीय सम्बंधित अपराधी का रिकार्ड नहीं मिला तो उसके साथ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

इस दौरान सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज संतोष कुमार भारद्धाज, कर्नलगंज चौकी इंचार्ज जाकिर हुसैन, एसएसआई हरिश्चन्द्र आदि मौजूद रहे।