केजरीवाल के सीएम बनने से पहले फटने लगी फाइलें

Uncategorized

kejarivalदिल्ली: आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले ही दिल्ली सरकार के विभागों में दहशत दिखने लगी है। अधिकारियों-कर्मचारियों को आशंका है कि ‘आप’ की सरकार बनते ही उनके सभी कार्यों की जांच होगी। पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली के कार्यालय में कुछ फाइलों को फाड़ने और दिल्ली जल बोर्ड में अधिकारियों के खाने-पीने पर करोड़ों रुपये खर्च होने के स्टिंग के बाद हड़कंप मच गया है।
फाइलें फाड़ी गई
न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में अरविंदर सिंह लवली के कार्यालय में एक अधिकारी को फाइलें फाड़ते हुए दिखाया गया। जब उस अधिकारी से फाइलें फाड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई फाइल नहीं फाड़ी गई है।

सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने कौन सी फाइलें फाड़ी है और उन्होंने फाइलें क्यों फाड़ी। ‘आप’ पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि फाड़ी गई फाइलों के बारे में उन्हें सूचना है और उसकी जांच कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि फाड़ी गई फाइलों की प्रति उनके पास मौजूद है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
करोड़ों रुपये खाने-पीने में खर्च करते हैं अधिकारी
न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया कि दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी बैठकों में मंगाए जाने वाले खाने-पीने पर करोड़ों रुपये खर्च करते है।

उस अधिकारी ने बताया कि प्रतिवर्ष चार-पांच करोड़ रुपये खाने-पीने में खर्च होते हैं। वहीं एक अन्य अधिकारी ने पेयजल आपूर्ति वितरण का ठेका देने में करोड़ों रुपये का घोटाला होने का भी खुलासा किया।